Learn Photoshop in Hindi
Lesson Photoshop ToolBar
फोटोशॉप टूलबार सीखे हिंदी में
Dodge Tool, Burn Tool, Sponge Tool
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Blur Tool, Sharpen Tool, Smudge Tool )
तो सबसे पहला हमारा tool हे dodge tool ।
How To use Dodge Tool ?
Dodge Tool ( O )
Dodge Tool का इस्तेमाल कैसे करे ?
तो सबसे पहले हम image को open करेगे । open करने के लिए अपने keyboard से Ctrl+O दबाये और photo select करके उसे open करले ।
दोस्तों इस tool का उपयोग तब होता हे जब कुछ problems हे image में तो उसको सही करना होता हे ।
वो problem क्या होती हे ?
दोस्तों आप फ़ोटो जब लेते हो स्टूडियो में तो वहा आपको light की व्यवस्था होती हे लेकिन आप जब photo को बहार से लेते हो जैसे के धुप में। तो आपको वहा एक तरफ से तो रोसनी मिलती हे लेकिन दूसरी तरफ से उसकी पड़छाइ की वजह से अँधेरा सा लगता हे। या तो फिर धुप की वजह से चेहरे पे ज्यादा रोसनी आ जाती हे । तो ऐसी problem को सही करने के लिए ये dodge tool और burn tool का उपयोग किया जाता हे ।
- तो इसमें जो dodge tool हे वो white balance को लेके चलता हे । यानि जो photo हे आपका उसमे एक तरफ धुप की रोसनी और दूसरी तरफ छाव हे तो जो अँधेरा हे उस अँधेरे को उजाले में बदलने के लिए इस dodge tool का उपयोग होता हे ।
Image पे इस tool का उपयोग करने से पहले option bar को जान लेते हे ।
तो इसमें भी आपको brush की तरह ही कुछ property मिल जायेगी ।
अगर आपको नहीं पता brush tool के बारे में तो यहाँ click करे click here
अगर आपको नहीं पता brush tool के बारे में तो यहाँ click करे click here
- अब हम आते हे आगे property की तरफ जिसका नाम हे exposure । जहा से आप इसको कम या ज्यादा कर सकते हे exposure यानी आपको कितना whiteness चाहिए कम या ज्यादा तो हम फ़िलहाल अभी के लिए 50 % ही रखते हे ।
- अब हमे जिस चेहरे पे अँधेरा पड रहा हे उस अँधेरे वाली जगह पे आप drag करेगे click करके । तो वो अँधेरे वाली जगह को उजाले की तरफ ले जायेगा वो भी बिना image को खराब किये । तो ये tool बहोत ही अच्छा tool हे ।
अब हम उजाले वाली जगह को अँधेरे को तरफ लजायेंगे । तो इसके लिए हमारा अगला tool हे burn tool ।
How to use burn tool ?
Burn Tool ( O )
Burn tool का इस्तेमाल कैसे करे ?- Burn tool image की whiteness को कम करने का काम करता हे । उस whiteness को burn करने का कम करता हे ।
अब हमारे चेहरे पे जो धुप की रोसनी पड रही हे उसको हम burn करेगे जिससे बहोत ज्यादा रोसनी हे वो थोड़ी कम हो जाय ।
- तो इस tool के लिए भी आपको ऊपर option bar में exposure नाम की proper ti मिल जाती हे । जहा से हम कम ज्यादा कर सकते हे । तो फ़िलहाल तो हम 50 % ही रखते हे
- अब हम चेहरे पे जिस जगह धुप की बहोत ज्यादा रोसनी हे उस जगह इस tool को click करके drag करेगे जहा जहा हमे white नज़र आ रहा हे ।
तो इसी तरह इस burn tool का इस्तेमाल होता हे ।
तो ये दोनों tool, dodge tool और burn tool । अलग अलग image पे अलग अलग effect दाल के चलता हे किसी image में ये बहोत बेहतर तरीके से effect डालेगा । इन tool का आप प्रॉपर तरीके से practice कीजिये तो आप को पता चलेगा । इस tool का सही तरीके से बारीकी से इस्तेमाल करेगे explore को कम ज्यादा कर के तो आपको बेहतर effect देगा ।
अब हमारा अगला tool हे sponge tool ।
बस इस tool को select करने के बाद हमे जिस part को black करना चाहते हे वहा click करके drag करेगे । ताकि वो color burn होक black and white हो जायेगा ।
How To Use Sponge Tool ?
Sponge Tool ( O )
Sponge Tool का इस्तेमाल कैसे करे ?- जैसे हमने देखा dodge tool, black को white करता हे और burn tool white को खत्म करके black करता हे । इसी तरह ये sponge tool color पे काम करता हे ।
- ये color को remove करके black and white करता हे । इसे प्रॉपर तरीके से समझने के लिए हम image पे काम करके देखते हे ।
- आपने कही बार देखा होगा के color full image में face और body के कुछ part black and white होता हे और बाकि कपडे वगेरा color full होते हे और आपने कही बार देखा होगा के jewellery color full होता हे और बाकि सब black and white तो बस इसी तरह हम image पे चेहरा हे हाथ हे उन सबको black करेगे ।
बस इस tool को select करने के बाद हमे जिस part को black करना चाहते हे वहा click करके drag करेगे । ताकि वो color burn होक black and white हो जायेगा ।
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 टिप्पणियां