
Learn Photoshop in Hindi
Photoshop Tools and ToolBar Hindi me
फोटोशॉप टूलबार सीखे हिंदी में
Eyedropper Tool, Color Sampler, Ruler Tool, Note Tool ka istemal kaise kare ?
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Crop Tool, perspective Crop Tool, Slice Tool, Slice Select Tool )
पिछले lesson में जाने के लिए यहाँ click करे Click Here
Photoshop में Color को Copy करने के लिए कौनसा Tool Use होता है
- Photoshop में Color को Copy करने के लिए दो tools का इस्तेमाल होता है
- पहला टूल है Eyedropper Tool और दूसरा टूल है Color Sampler Tool
Eyedropper Tool और Color Sampler Tool का Shortcut Key क्या है ?
- Eyedropper Tool और Color Sampler Tool का Shortcut Key "I" है
How To Use Eyedropper Tool ? Hindi me
Photoshop में Eyedropper Tool का उपयोग "Use" कैसे करते है ?
Eyedropper tool का Shortcut Key है ( I )
( तो दोस्तों पहले हम समज लेते हे के eyedropper tool होता किस लिए हे। वैसे तो हम eye drop उसे कहते हे जो आँखों में drop डालते हे। )
- वैसे eyedropper tool से हम किसी भी कलर के sample को पकड़ सकते हे , जैसे अगर कही पे कोई कलर हे और उसका copy हम को करना हे। वोही एक्जैसा कलर हमे कोई और जगह भरना हे feel करना हे।
( वो कलर हम अगर बनाने जायेगे तो प्रॉपर उस कलर की तरह वो कलर बनेगा नहीं । इस लिए हम उस कलर को कॉपी करने के लिए इस टूल्स का उपयोग करते हे। )
- तो इस टूल की मदद से जो color हमे चाहिए उसका sample हम लेगे और जहा हमे चाहिए वहा उसे लेजाके कलर past करदेंगे। वहा color feel कर देगे तो इसी लिए होता हे eyedropper tool।
- अब हमे जिस photo में color past करना हे वहा eyedropper tool से कलर pick करे यानि जो आपको color चाहिए वहा आप eyedropper से क्लिक करे और जहा अपलो color past करना हे feel करना हे वहा आप paint bucket tool को सेलेक्ट करे और उसकी मदद से जहा आप color को past करना चाहते हो वहा वहा क्लिक करे।
Color past करने के लिए paint bucket tool सिर्फ उदहारण के लिए था आप आप चाहो तो brush टूल का भी उपयोग कर सकते हो। और जहा आपको color feel करना हे वहा magic wend या।किसी भी selection टूल से select करके बस आपको simply कीबोर्ड के अंदर ctrl के साथ backspace की को दबाये ताकि वहा color feel हो जायेगा।
उसके बाद अगला हमारा टूल आता हे वो color sampler tool
How To Use Color sampler tool ? Hindi me
Photoshop में Color sampler tool का उपयोग "Use" कैसे करते है ?
Color Sampler tool का Shortcut Key है ( I )
- Color sampler tool बिलकुल उसी तरीके से काम करेगा color को वहा से उठाएगा। लेकिन उस color के अंदर क्या क्या हे। वो हमे बताएगा
- जैसे वो color RGB हे या CMYK से मिलकर बनता हे ये तो आप जानते ही होंगे। तो इस tool का उपयोग कर के हम ये पता लगा सकते हे के उस color में RGB कितनी मात्रा में हे। मतलब र R का कितना पेर्सनटेज़ हे और B का और C का कितना पर्सेंटेज हे। और कितना कितना color का नंबर उसके अंदर हे। ये हम जान सकते हे इस टूल की मदद से | जिस्से क्या होगा के अगर आप वोही color दूसरी जगह बनाना चाहते हे तो वहा पर आप ये सारे पेर्सनटेज़ और नंबर डाल के ये same color बना सकते हे।
- जैसे की आपोको कोई color सैंपल मिला हुआ हे और आप उसको बनाना चाहते हो तो pallets में color का pallets दिया गया हे वहा आप RGB और CMYK कलर का नंबर वहा डाल के वोही same कलर का out put आपको मिल जायेगा।

इसकी जरुरत कहा पड़ती हे ये हम समज लेते हे।
इसमें होता क्या हे के जैसे कोई branded company होती हे तो उनके logo का color, उनके Patten का color, या उनके banner का color, poster का color, वो बिलकुल fix होते हे और registered होते हे। तो अगर आपके पास कोई company का लोगो या बोर्ड आता हे तो आप इसके color में।कोई changing नहीं कर सकते, थोडा भी नहीं कर सकते। आपको वो company अपना RGB का रिकॉर्ड देगी के, R कितना हे G कितना हे और B कितना हे। और उसी हिसाब से आपको वो color feel करना होता हे। अगर इसमें जरा सा भी आप color बदल देते हो तो आपको problem आ सकती हे। company की और से। वो आपके ऊपर केस भी कर सकते हे।
इसी लिए ये tool Photoshop में दिया गया हे जिसकी मदद से आप registered color feel कर सकते हो।
जैसे की मेने यहाँ क्लिक किया तो मुझे यहाँ का RGB सैम्पल मिल चूका हे उसका नंबर मिल चूका हे उसी तरह हम बालो पे क्लिक करेगे कपड़ो में क्लिक करेगे तो उसी तरह हम 4 कलर तक store कर सकते हे।
Photoshop में Photo की कुछ Part की Size निकालने के लिए कौनसा Tool Use होता है
- Photoshop में Image की Size निकालने के लिए Ruler Tool का इस्तेमाल होता है
Ruler Tool का Shortcut Key क्या है ?
- Ruler Tool का Shortcut Key "I" है
How To Use Color Ruler tool ? Hindi me
Photoshop में Color Ruler tool का उपयोग "Use" कैसे करते है ?
- Color Ruler Tool का Shortcut key है ( I )
- Ruler tool का उपयोग किसी फ़ोटो या object का साइज़ क्या हे वो पता करना होता हे image की zoom से कोई लेना देना नहीं हे। इमेज की साइज़ में वो पार्ट कितना साइज़ का हे वो बतायेगा ।
- अगर आप एक पर्टिक्युलेर object का साइज़ निकालना चाहते हो जैसे के face का साइज़। dress का साइज़, मतलब कोई भी ऑब्जेक्ट लेलो, फ़ोटो का कोई भी part का साइज़ आप निकाल सकते हो।
- बस आपको इस टूल को सेलेक्ट करना हे और जिस object या part की size निकलना चाहते हो वहा इस टूल से लाइन draw कीजिये सुरु से लेके जहा तक का साइज़ आपको चाहिए वहा तक line को drag कीजिये तो आपको उतने हिस्से का size मिल जायेगा।
और इसका दूसरा उपयोग ये हे की किसी भी फ़ोटो को जैसे की मानलो के वो फ़ोटो टेडी हे और हम उस इमेज को सीधा करना चाहते हे तो आप उस इमेज पे लाइन draw कीजिये और option bar में आपको Straighten Layer का आप्शन हे आप उसपे क्लिक करेगे तो इमेज सीधी हो जायेगी।
और मान लीजिये के आपका फ़ोटो खीचते समय थोडा सा motion हो गया हे कुछ इस तरह तो आप इस टूल की मदद से उस फ़ोटो को ठीक कर सकते हे। कैसे करते हे ये हम आगे जानेगे
तो इसी तरह इस टूल का उपयोग किसी फ़ोटो के object की size निकलना और टेड़े फ़ोटो को सीधा करने के लिए उपयोग होता हे।
←←←←→→→→
अब हमारा अगला टूल हे वो हे Note tool ।
Photoshop में Photo के लिए कुछ Message देने के लिए कौनसा Tool Use होता है
- Photoshop में Image के लिए Message देने लिए Note Tool का इस्तेमाल होता है
Note Tool का Shortcut Key क्या है ?
- Note Tool का Shortcut Key "I" है
Note Tool का Photoshop में क्या उपयोग है ?
Note tool होता
किस लिए हे ? मान लीजिये के आप अपने फ़ोटो को प्रिंट करने के लिए भेज रहे
हे तो आप इस टूल की मदद से इसमें साइज़ वगेरा लिख कर या कोई MSG देना चाहते हो के आपसे ये Setting रह गया हे या कोई गलती हुई हे उस्से सुधारले तो ये MSG देने के लिए इस टूल का उपयोग होता हे ताकि जब भी वो फ़ोटो को ओपन करे तो उसको सबसे पहले ये note दिखेगी और वो पढ़ेगा।
How To Use Note tool ? Hindi me
Photoshop में Note tool का उपयोग "Use" कैसे करते है ?
- Note Tool का Shortcut key है ( I )
- आपको note tool को select करके image पे क्लिक करना हे ताकि 1 बॉक्स ओपन होगा और वहा आपको अपना MSG लिखना हे और ओके देना हे
- उस photo पे अगर किसीने note लिखी हुई हे तो उसको ओपन करने के लिए वहा note पे right क्लिक करने पे option आयेगा वहा ओपन लिखा होगा उसपे क्लिक करना हे,
- उसी तरह delete करने के लिए भी ऐसे ही right क्लिक करना हे। और फिर delete।
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop
के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 टिप्पणियां