Learn Photoshop in Hindi
Photoshop Tools and ToolBar Hindi me
फोटोशोप टूलबार सीखे हिंदी में
Spot Healing Brush Tool, Healing Brush Tool, Patch Tool, Content-Aware Move Tool, Red Eye Tool ka Istemal kaise kare
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Eyedropper Tool, Color Sampler, Ruler Tool, Note Tool )
Photoshop में retouching करने के लिए कौनसा Tool Use होता है
- Photoshop में Photo के retouching पिम्पल काले धब्बे हटाने के लिए तिन tools का इस्तेमाल होता है
- पहला टूल है Spot Healing Brush Tool, और दूसरा टूल है Healing Brush Tool , तीसरा है Patch Tool
Spot Healing Brush Tool और Patch Tool का Shortcut Key क्या है ?
- Eyedropper Tool और Color Sampler Tool का Shortcut Key "J" है
How To Use Spot Healing brush tool ? हिंदी में
Spot Healing brush tool का उपयोग क्या है ?
( spot healing brush tool और healing brush tool का उपयोग ज्यादातर retouching में होता हे। जैसे के किसी चेहरे पे दाग धब्बे। पिम्पल। काले धब्बे। चेहरे के गड्ढे। इन सब को चेहरे पर से हटाने के लिए इस tool का उपयोग लोग ज्यादातर करते हे। )
Photoshop में Spot Healing Brush Tool का उपयोग कैसे करते है ?
- Spot Healing brush tool का Shortcut Key क्या है ? Shortcut Key है ( J )
- इस टूल का उपयोग करके किसी भी तरह के दाग धब्बे हटा सकते हे जिससे पता ही नहीं चलेगा के उस चेहरे पे कोई दाग धब्बे थे।
- तो इसका उपयोग करने के लिए आप Spot Healing brush tool को सेलेक्ट कीजिये और अब आप जिस दाग धब्बे को हटाना चाहते हो वहा ले जाय अब उस दाग धब्बे को हटाने से पहले आप अपने mouse से right क्लिक कीजिये तो वहा dialog box खुलेगा कुछ इस तरह
- यहाँ आप brush की साइज़ बड़ा या छोटा कर सकते हे, उसका hardness कम या ज्यादा कर सकते हे फिलहाल के लिए उसका हार्डनेस बिच में रखिये ना ज्यादा ना कम।
( इसका short cut की भी हे, आप brush टूल को बड़ा या छोटा keyboard के जरिये कम करने के लिए "["की दबाये और ज्यादा बड़ा करने के लिए "]" ये की दबाये। )
- अब आप keyboard का short cut का उपयोग करके जहा आपको दाग हटाना हे उस ब्लैक दाग धब्बे के साइज़ से ब्रश का साइज़ थोडा बड़ा कीजिये
- अब आप दाग धब्बे को हटाने के लिए दाग धब्बे के पास जो अच्छा और क्लीन एरिया हे वहा से हम क्लिक करके ड्रैग करेगे वहा तक जहा हमारा दाग धब्बा हे वहा उसके ऊपर तक। तो आप देख सकते हे के ये दाग धब्बा चला गया बड़ी आसानी से ।
How to use Healing brush tool ? Hindi me
Healing brush tool का उपयोग क्या है ?
( तो चलिए हम बात करते हे healing brush tool के बारे में तो ये tool भी ज्यादा तर face retouching में उपयोग होता हे इसकी मदद से भी हम चेहरे के दाग धब्बे हटा सकते हे। इस टूल की मदद से हम जहा पे भी दाग धब्बा हे उसे हटाने के लिए उस दाग धब्बे के पास में से किसी क्लीन एरिया का sample लिया जाता हे और वहा past किया जाता हे जहा हमारा दाग धब्बा हे। )
Photoshop में Healing Brush Tool का उपयोग कैसे करते है ?
- Healing brush tool का Shortcut Key क्या है ? Shortcut Key है "J"
- इस टूल का उपयोग करने के लिए इस tool को select करे और जहा हमारा दाग धब्बा हे जिसे हमे हटाना हे उसके बगल में जहा अच्छा एरिया हे जो क्लीन हे वहा का sample लेगे ।
- वहा का sample लेने के लिए आपको बस आपके keyboard में से alt की को दबा के रखना हे और mouse के left की से क्लीन एरिया को सेलेक्ट करना हे। सेलेक्ट करने के बाद हमे alt की को छोर देना हे। अब हम जिस जगह दाग धब्बे को हटाना चाहते हे वहा उसके ऊपर माउस के लेफ्ट की से क्लिक करे। ताकि वो दाग धब्बा दूर हो जायेगा।
- इस टूल का उपयोग पुरानी तस्वीर को restore करने के लिए भी होता बे जैसे के मान लो आपके पास पुरानी तस्वीर हे और उसको scan करके उसको फोटोशॉप में लाया जाता हे तो आप को उस फ़ोटो में काफी सारे धब्बे दिखाई देगे जैसे के फ़ोटो का कलर घिस जाना या उस जगह से उखड जाना कलर का या फ़ोटो पे दरार पड जाना तो इन सबको हटाने के लिए ये healing brush tool का उपयोग ज्यादा होता हे। जैसे हमने फ़ोटो के दाग धब्बे हटाये बस उसी तरह हमे फ़ोटो के धब्बे हटाने हे।
How to use patch tool ? Hindi Me
Patch tool का उपगोग क्या है ?
( Patch tool का उपयोग बहोत सी जगह पे होता हे जैसे के किसी image या object को वहा से हटा देना और वहा उसी image या object की जगह कोई और image या object को रखना या फिर कोई Patten को वहा feel करना। )
Photoshop में Patch Tool का उपयोग कैसे करते है ?
- Patch Tool का Shortcut Key क्या है ? Shortcut Key है "J"
- आप इस टूल को सेलेक्ट कीजिये और जिस एरिया को या फिर जिस object को आप हटाना चाहते हो तो उस एरिया को select कीजिये जैसे आप lasso tool से सेलेक्ट करते थे ठीक उसीकी तरह सेलेक्ट कीजिये। माउस के बटन को छोड़े बिना और सेलेक्ट करने के बाद उसके अंदर से ही उस एरिया को move कीजिये ताकि आपके इमेज के आप पास वाला एरिया उस object की जगह पे आजायेगा।
- अब इसका उपयोग retouching के लिए भी होता हे जैसे चेहरे पे 1 से ज्यादा दाग धब्बे हे या किसी पुरानी तस्वीर में बहोत ज्यादा दरारे और धब्बे हे तो उन सबको हटाने के लिए इस टूल का ज्यादातर उपयोग होता हे। आपको बस उस दाग धब्बों को इस टूल की मदद से select करना हे और move करना हे selected area के अंदर से ही ।
How to use Content-Aware Move Tool ?
Aware move tool का उपयोग क्या है ?
( मंलिजिये के आपके पास एक background की photo हे और आपको वो background पसन्द हे और आप अपना photo उस बैकग्राउंड में डालना चाहते हो। लेकिन वहा पहले से ही किसी और की photo मौजूद हे। और आप उस photo को हटाना चाहते हो उस background से । तो ऐसे photo को किसी भी background से हटाने के लिए Aware move tool का उपयोग होता हे। )
Photoshop में Content-Aware Move Tool का उपयोग कैसे करते है ?
- Content-Aware Move Tool का Shortcut Key क्या है ? Shortcut Key है "J"
- आप इस टूल को simply सेलेक्ट कीजिये और जो फ़ोटो आपको हटाना हे वहा से उस फ़ोटो को सेलेक्ट कोजीए। जरुरी नहीं हे के फ़ोटो को बारीकी से सेलेक्ट करे। उस फ़ोटो के थोडा दूर से सेलेक्ट करे अपने हिसाब से । यानि जो फ़ोटो हटाना चाहते हो उस फ़ोटो के थोड़ी दुरी से सेलेक्ट करे पास से नहीं । सेलेक्ट हो जाने के बाद सिम्पली उस इमेज को पकड़ के drag करके पास में रख दे और फिर उस इमेज को keyboard से delete दबाके उस फ़ोटो को delete कर दे।
- और delete करने के बाद deselect करदे keyboard से ctrl+D दबाके।
बस हो गया अब आप अपनी photo उस background पे रख सकते हे
How to use Red eye tool ? Hindi me
Red eye tool का उपयोग क्या है ?
( तो चलिए हम बात करते हे red eye tool की। दोस्तों कही बार हम जब रात में photography करते हे तो हमारी आँखे लाल रंग में दिखती हे तो बस उसी लाल रंग को आँखों में से हटाने के लिए इस टूल का उपयोग होता हे। )
Photoshop में Red eye Tool का उपयोग कैसे करते है ?
- Red eye tool का Shortcut Key क्या है, Shortcut Key है "J"
- Simply आप इस tool को सेलेक्ट करे और जिस आँखों में से लाल हिस्सा हटाना चाहते हो वहा इस tool को लेजाके वहा रेड हिस्से पे click करदे तो अपने आप वो हिस्सा हट जायेगा।
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 Comments