Learn Photoshop in Hindi
Lesson Photoshop ToolBar
फोटोशॉप टूलबार सीखे हिंदी में
Blur Tool, Sharpen Tool, Smudge Tool
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Gradient Tool, Paint Bucket Tool, )
तो हमारा पेहला tool हे blur tool ।
How to use blur tool ?
Blur tool
Blur tool का इस्तेमाल कैसे करे ?
तो सबसे पहले हम image को open कर लेते हे । open करने के लिए अपने keyboard से Ctrl+O दबाय और कोई अछि image को select करे और फिर open ।
अब हम Blur tool को select करते हे। आप इसके नाम से ही समज सकते हे के इसका काम हे किसीभी image को Blur करना ।
- Blur tool को select करने के बाद इसके property setting को देखेगे जो option bar में हे ।
तो इसका property बिलकुल brush tool की तरह मिलता जुलता हे । अगर आपको नहीं पता brush tool के बारे में तो इसका link निचे दिया गया हे
Click here
तो इस tool की size को बड़ा या कम करने के लिए आप short cut का उपयोग कोजीए जैसे मेने पहले भी बताया था । अपने keyboard में से कम करेने के लिए ये "[" और बड़ा करने के लिए के "]" इस key को दबाये ।
आज कल काफी trend चला हे के अपने image के पीछे वाले background को blur करना । अब तो Dslr camera में already वो feature दिया हे जिससे हमारा photo clean आता हे और background blur हो जाता हे ।
अगर आपके कैमरे में या मोबाइल में वो feature नहीं हे तो आप Photoshop में इस tool का इस्तेमाल करके आप अपने background को blur कर सकते हे
- तो इस tool को select करे और अपनी image को छोड़के पीछे जो भी background हे उसपे mouse से click करे और drag करते जाय । आप अपने हिसाब से blur tool को बड़ा या छोटा कीजिये । जब आप अपनी image के पास आये तो blur tool को छोटा करदीजीए ताकि आपकी image blur ना हो जाय ।
और अगर आप बेफिक्र हो के background को blur करना चाहते हे कही भी drag करके तो आपको आपकी image का selection करना पड़ेगा । selection कैसे करते हे ये आपको पता नहीं हे तो मेने पिछले लेसन में बताया हुआ हे सिलेक्शन कैसे करते हे ये जानने के लिए यहाँ click करे । click here ।
- तो आप selection tool से आप वो हिस्सा या background select कीजिये जो हिस्सा आप blur करना चाहते हे , तो आप background को select कीजिये जिस्से आप blur tool से select हुआ हिस्सा blur कर पाये । या तो फिर image को select करेगे select करने के बाद आपको अपने keyboard से Ctrl+I दबाये जिससे ये selection invert हो के आपका background select हो जाएगा और उसके बाद आप इस blur tool का इस्तेमाल करेगे तो वो background को ही blur करेगा यानि जो background एरिया selection हुआ हे उसी को image को नहीं । ये blur tool, selection हुए हिस्से को ही blur करता हे जो select नहीं हे उसको नहीं ।
इस तरह आप image के background को blur कर सकते हे लेकिन इस tool के आलावा भी blur के बहोत सारे option हे जो हमे filter में मिलेगे । इस को हम आगे सम्जेगे जब हमारा menu bar का lesson आएगा ।
तो चलिए अब हम हमारे अगले tool के बारे में जानते हे ।
तो हमारा अगला tool हे sharpen tool ।
How to use sharpen tool ?
Sharpen tool
Sharpen tool इस्तेमाल कैसे करे ?
दोस्तों sharpen tool का इस्तेमाल तब किया जाता हे जब कोई image डल हे । आपने कही image देखि होगी mobile के camera से खिची हुई । जिसमे आपको कभी कभी ऐसी image भी मिलती हे जो हमे clean नहीं दिखती । जिसमे चमक नहीं होती । तो उस चमक को लाने के लिए इस sharpen tool का इस्तेमाल किया जाता हे । ये tool contrast level को मेनटेन करता हे।
Befor
After
इस टूल का इस्तेमाल 1 या 2 बार ही किया जाता हे अगर इससे ज्यादा इसका इस्तेमाल image पे करेगे तो ये image को बिगाड़ देगा ।
अब हमारा अगला tool हे smudge tool जिसके बारे में हम सीखेगें ।
How to use smudge tool?
Smudge tool
Smudge tool का इस्तेमाल कैसे करे ?- दोस्तों ये tool बहोत ही मज़ेदार tool हे । हम smudge tool को सलेक्ट करते हे । इस tool को देखते ही आपको पता चल जायेगा के ये tool किसी हिस्से को दबा कर खीचने के काम करता हे । इस tool का इस्तेमाल कही जगह पे होता हे जैसे की कोई इंसान का सरीर ज्यादा हे उसकी कमर बड़ी हे तो इस tool से हम उसकी कमर को पतली कर सकते हे । किसी के बाल छोटे हे तो इस tool से बालो को पकड़ के बड़े कर सकते हे । इस tool का उपयोग लोग funny image बनाने में भी ज्यादा करगे हे ।
काफी लोग इस tool का ज्यादातर उपयोग बालो को बड़ा करने के लिए करते हे या फिर किसी हिस्से को बिगाड़ने में करते हे । जिससे वो हिस्सा क्या हे वो पता ना चले । जैसे की किसी के bike के number प्लेट को बिगड़ना । background में किसी के चेहरे को बिगड़ना । आदि
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 Comments