Learn Photoshop in Hindi
Lesson Photoshop ToolBar
फोटोशॉप टूलबार सीखे हिंदी में
Clone Stamp Tool, Pattern Stamp Tool
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Pencil Tool, Color Replacement Tool, Mixer Brush Tool )
( अब हमारा अगला टूल हे जो हम सीखेगें Clone Stamp Tool और pattern stamp tool के बारे में । )
How to use Clone Stamp Tool ?
Clone Stamp Tool ( S )
Clone Stamp Tool का इस्तेमाल कैसे करे ?
तो सबसे पहले हम image ओपन कर लेते हे ।
File menu में जाके open पे क्लिक करके कोई भी image select करले और open करले।
File menu में जाके open पे क्लिक करके कोई भी image select करले और open करले।
दोस्तों ओपन करने का short cut key हे keyboard में "Ctrl+O"
अब image को ओपन करने के बाद हम clone stamp tool bar को select करेगे ।
उसको सेलेक्ट करते ही आपको वो बिलकुल brush की तरह दिखेगा । मतलब उसका icon बिलकुल brush की तरह होगा
- इसका ज्यादातर उपयोग image के किसी हिस्से को दूसरी जगह clone करने में काम आता हे मतलब की उस हिस्से को select करके दूसरी जगह draw करेगा ।
और उसका option बार में setting भी brush की तरह मिलेगा ।
जहा आप उसके size को बड़ा या छोटा कर सकते हे । और hardness को कम या ज्यादा कर सकते हे।
उसके निचे आपको बहोत सारे brush भी मिल जायेगे ।
- Clone stamp tool ज्यादातर किसी भी image के sample को उठा कर दूसरी जगह feel करता हे। मतलब के वो जहा का sample उठता हे उसको copy करके दूसरी जगह past करता हे
- सबसे पहले आप image का duplicate layer को बनाले जैसे मेने पहले भी कहा था के आप हमेसा image की duplicate layer पे काम करे।
Duplicate layer बनाने के लिए अपने keyboard से "ctrl+j" press करे
- अब ये clone stamp tool काम कैसे करता हे ? तो आप image के किसी भी हिस्से का sample लीजिये । जैसे में face के आँख के हिस्से का sample उठा के दूसरी जगह draw करना चाहता हु जिस्से clone करना कहते हे ।
- Image के किसी भी हिस्से के sample को select करने के लिए आप keyboard से "Alt" की को दबा के रखे ताकि आपका mouse का icon Chang हो जायेगा अब आप इमेज के किसी भी हिस्से पे click कीजिये मान लीजिये मेने आँख पे क्लिक किया । क्लिक करने के बाद Alt key को छोड़ दे । अब आप जिस जगह draw करना चाहते हे clone करना चाहते हे तो आप वहा mouse से उस जगह click करे , आप जैसे ही दूसरी जगह click करेगे आपको वो आँख clone होते हुवे नज़र आएगी । और अब आप जैसे जैसे वहा drag करते जायेगे तो आँख के आस पास जितना भी area होगा वो सब वहा clone यानि draw करते हुआ नज़र आएगा । वो उस्स हिस्से को copy करके दूसरी जगह past करता हुआ चलता नज़र आएगा ।
-
- अब मान लीजिये के आप image के पास same ऐसी ही image चाहते हे लेकिन उससे थोडा light यानी original image से थोडा सा ड़ल चाहते हे तो आप option bar में उसका opacity अपने हिसाब से कम करले और कम करने के बाद उसको उस image का sample लेके उसी image के पास draw करते हुवे चले । तो आपको वो image वहा डल image मिलती हुई जायेगी ।
- अब अगर आप किसी दूसरी image को इस image पे लाना चाहते हे तो । आप उस दूसरी image का sample ले "Alt" दबाके उस image पे mouse से click करके उस image का sample ले और जिस image पे आप लाना चाहते हे वहा आप क्लिक करके drag कीजिये तो वो image यहाँ इस image पे draw करता हुआ नज़र आएगा ।
इस tool के बहोत सारे उपयोग हे जैसे की कोई image हे और उसके बाल कम हे कुछ हिस्से में या नहीं हे तो आप उस बाल के हिस्से का sample लेगे जहा उसके बाल ज्यादा हे और और उस जगह पे past करेगे clone करेगे जहा इसके बाल कम हे तो इसी तरीके से हम इस टूल का उपयोग करते हे ।
किसी की आँख अछि लग रही हे या किसी के होंठ अच्छे लग रहे हे तो उसकी आँख या होंठ का sample लेके किसी दूसरी image पे रख सकते हे । वहा उस जगह past कर सकते हे clone कर सकते हे
और भी इसके बहोत सारे उपयोग हे जो हम आगे किसी work पे जरूरत पड़ने पे देखेगे । फ़िलहाल हमे इस tool को समजना हे तो इतना काफी हे ।
अब हमारा अगला tool हे जिसका नाम हे pattern stamp tool ।
How to use pattern stamp tool ?
pattern stamp tool ( S )
pattern stamp tool का इस्तेमाल कैसे करे ?
- इस tool का उपयोग किसी जगह पे pattern को feel करना हे वहा pattern को past करना हे ।
- आपको option bar में यहा pattern का option हे वहा आपको अलग अलग pattern मिल जायेगा वहा से आप किसीभो pattern को select करके कही भी pattern draw कर सकते हे वहा past कर सकते हे ।
- मान लीजिये के आपको body पे कही भी tattoo वगेरा लगाना हे तो इस tool की मदद से वो tattoo वाला pattern select करके वहा draw कर सकते हे body पे ।
तो इसी तरह इस tool का उपयोग करते हे और भी इसके कही उपयोग हे जो हम किसी work पे कम।करते हुआ जरुरत पड़ने पे देखेगे।
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
3 Comments
This internet site is my breathing in, very great pattern and perfect content . macbook png
ReplyDeleteThanx
DeleteGood job on this article! I really like how you presented your facts and how you made it interesting and easy to understand. Thank you. phone mockup
ReplyDelete