Learn Photoshop in Hindi
Lesson Photoshop ToolBar
Crop Tool, Perspective Crop Tool, Slice Tool, Slice Select Tool का क्या Use है ?
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Quick Selection tool, magic wand tool, crop tool )
→→→→→→
अब हम बात करेगे crop tool के बारे में
अब हम बात करेगे crop tool के बारे में
Crop Tool का उपयोग क्या है ?
( Crop tool का
उपयोग एक पर्टिक्युलेर एरिया सेलेक्ट करने के लिए होता हे। और इसका ज्यादा
तर उपयोग पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो बनाने के लिए उपयोग होता हे। )
Photoshop में Image को Crop करने के लिए कौनसा Tool Use होता है
- Photoshop में Photo को Crop करने के लिए दो tools का इस्तेमाल होता है
- पहला टूल है Crop Tool और दूसरा टूल है Perspective Crop Tool
Crop Tool और Perspective Crop Tool का Shortcut Key क्या है ?
- Crop Tool और Perspective Crop Tool का Shortcut Key "C" है
How To Use Crop tool ? Hindi me
Photoshop में Crop Tool का उपयोग (Use) कैसे करे ?
Crop tool का Shortcut Key है (C)
- सबसे पहले कोई 1 फ़ोटो ओपन कीजिये। और उसके बाद crop tool सेलेक्ट करे उसके बाद आप option bar में ratio सेलेक्ट करे वहा आपको पहले से ही कुुुछ default ratio दिए गए हे जो आप अपने हिसाब से ratio select करे उसके बाद ratio के निचे size & resolution का option दीया हे वहा click करे click करते ही एक dialog box open होगा । जहा हमे अपने हिसाब के मुताबिक wight और height लिखना हे , चलिए यहाँ हम wight में 5 इंच और height में 5 इंच डाल देते हे। और उसका regulation 300 डाल देता हु। और OK. अब उसके बाद आप इमेज पे सिलेक्शन करे जितना हिस्सा आप इमेज का चाहते हो । आप जितना हिस्सा select करोगे तो आपका सिलेक्शन 5inch by 5inch अपने आप हो जायेगा
- अगर आप 5inch by 5inch नहीं चाहते तो आप image पे right click करके cancel पे click करे और उसके बाद अपने मर्ज़ी के हिसाब का height और wight करदे ।
- वहा आपको option bar में ratio लिखने के लिए अलग से आप्शन दिया हुआ हे just आपको वहा height और wight डालना हे, अब आप जितना चाहे उतना height और wight select कर सकते हे।
- अगर आप अपना wight और height की साइज़ को save करना चाहते हे तो आपको default ratio में लास्ट में save preset size जो आपने 5 by 5 inch बनाई हे उसको सेव करने के लिए। उसपे क्लिक करते हे उसके बाद आपको नाम डालना हे और सेव करदेना हे अब आपका साइज़ आप्शन बार में default ratio लिस्ट में दिखाई देगा। आगे से आप जब भी इसका उपयोग करना चाहते हो तो वहा से सिर्फ आपको सेलेक्ट ही करना रहेगा।
अब उसके बाद का जो property हे वो हे rotate के लिए जिसकी मदद से आप अपने फोटो को Rotate कर सकते हो
- अब आप्शन बार में Rotate के पास 1 और आप्शन हे सीधी लाइन का आप्शन हे जिसका नाम हे Straighten उसका काम ये हे के अगर आपका फ़ोटो टेड़ा हे और उसको सीधा करना चाहते हो तो simply आपको वहा line draw करनी हे उस option की मदद से तो आपका फ़ोटो सीधा हो जायेगा। कुछ इस तरह।
-
→→→→→→
उसके बाद का आप्शन हे Overlay
Crop Tool में Overlay का क्या Use है ?
- अगर आपको crop करते वख्त ruler चाहिए तो वहा काफी option हे अपने हिसाब से वहा सेलेक्ट करले।
- अब उसी ruler में लास्ट में और एक 3 आप्शन हे जहा लिखा हुआ हे
- Auto show overlay मतलब आप जब भी photo crop करेगे तो फ़ोटो में जब overlay की जरुरत पड़ेगी तो वो अपने आप दिखेगा।
- उसके बाद आता हे
- Always show overlay मतलब आप जब भी फ़ोटो crop करोगे तब आपको हमेसा ये overlay show करेगा।
- उसके बाद आता हे
- Never show overlay मतलब आप जब भी फ़ोटो crop करोगे तो overlay show नहीं करेगा।
अब आप्शन बार में overly के पास setting का आप्शन आता हे जिससे हम additional crop option कहते हे
वहा क्लिक करते ही आपको आप्शन दिखेगे।- उसमे से पहला आप्शन हे । Use classic mode वहा कल्कि करने से आप को image move नहीं करेगी वो अपनी जगह ही रहेगा बस आप crop टूल को छोटा या बड़ा कर सकते हो जितना हमे सेलेक्ट करना हे। जैसे हम Photoshop 7 में करते आ रहे हे।
- उसके बाद का ऑप्शन आता हे Show cropped area वहा क्लिक करने से जितना हिसा हम crop के लिए select करेगे उतना ही हिस्सा हमारा दिखेगा बाकि का एरिया हमे दिखाई नहीं देगा।
- उसके बाद का आप्शन हे Auto center का जिससे फ़ोटो crop करते वक़्त center में रहेगी।
- उसके बाद आता हे enable crop shied इसका उपयोग ये हे के आप जब select करते हो image को तो सिलेक्टेड एरिया छोड के बाकि का जो एरिया हे वहा आप अलग अलग color रख सकते हो और उसकी transference भी कम और ज्यादा कर सकते हो।
अब उसके पास वाला आप्शन हे वो हे Delete cropped pixel
Crop Tool में Delete Cropped Pixel का क्या Use है ?
- इसे अगर आप सेलेक्ट करते हे तो आप जब भी फ़ोटो सेलेक्ट करेगे crop टूल से और आपका क्रॉप गलत हुआ हे तो अब आपका एरिया delete हो गया हर अब वापस नहीं आसकता। अब आप photo recover नहीं कर सकते।
- लेकिन अगर आप इस आप्शन को बंद कर देते हे तो आप गलत crop करने के बाद भी अगर आप Image पे crop करेगे तो वापस से पूरी image आजायेगी। और आप फिरसे crop कर सकते हो अपने हिस्साब से।
How To Use perspective crop tool ? Hindi me
Photoshop में Perspective Crop Tool का क्या उपयोग "Use" है ?
perspective crop tool की Shortcut Key है ( C )
- इसका उपयोग तब होता हे जब आपका photo टेड़ा खीचा हुआ हो , जैसे कोई फ़ोटो फ्रेम हे और उस फ़ोटो को आपने सीधा नही खीचा बल्कि उस frame के right साइड से या left साइड से खीचा हुआ हे और अब इसको सीधा करना हे बिल्कुल अपने face की तरफ । तो इस tool का उपयोग होता हे।
( इस्स टूल से सेलेक्ट करेने के लिए 2 तरीके हे
पहला आप को जो फ़ोटो सेलेक्ट करना हे उसपे point to point select करे
और दूसरा तरीका ये हे के आप direct select करे और बाद में point को बराबर adjust करले। और फिर डबल कल्किक करे तो photo एडजेस्ट हो जायेगा। )
→→→→→→
→→→→→→
Photoshop में Image को Cut करने के लिए कौनसा Tool Use होता है
- Photoshop में Photo को Cut करने के लिए दो tools का इस्तेमाल होता है
- पहला टूल है Slice Tool और दूसरा टूल है Slice Select Tool
Slice Tool और Slice Select Tool का Shortcut Key क्या है ?
- Slice Tool और Slice Select Tool का Shortcut Key "C" है
How To Use Slice tool ? Hindi me
Photoshop में Slice Tool का उपयोग "Use" कैसे करे ?
- Slice tool का Shortcut Key है (C)
- Slice tool का उपयोग किसी object को बिच में से cut करने के लिए होता हे। और इसका ज्यादा तर उपयोग web page बनाने के लिए होता हे।
- अब मान लीजिये के आपका फ़ोटो बड़ी size में हे।जैसे बहोत बड़ा banner जो की हम किसीको Email करते हे तो अपलोड होने में ज्यादा वक़्त लेता हे या उस इमेज की size इतनी बड़ी होती हे के वो Email उसको accept नहीं करता। तो फिर हम इस image को अलग अलग काट कर अलग हिस्सों में भेजेगे जिससे वो फ़ोटो वहा पोहच जाये।
- और कभी कभी ऐसा होता हे के आपको एक बहोत बड़ा banner चाहिए होता हे और banner को print करने के लिए printer छोटा पड़ता हे तो फिर इसके लिए भी हमे photo को अलग अलग part में cut करके उसका print निकाला जाता हे और print होने के बाद फिर उसको join करदिया जाता हे। तो इसी के लिए इस टूल का उपयोग होता हे।
How To Use Slice select tool ? Hindi me
Photoshop में Slice Select Tool का उपयोग "Use" कैसे करे ?
- Slice select tool का Shortcut Key है ( C )
- Slice select tool। दोस्तों इसका उपयोग जो part आपने slice tool से select किया हुआ हे उस select किये हुआ हिस्से को आप slice select tool की मदद से हम resize कर सकते हे और भी हिस्सा हम add करना चाहते हे cut करना चाहते हे तो इस टूल की मदद से हम कर सकते हे।
- और जब Slice tool का उपयोग करते वक़्त आप Slice select tool उपयोग करना चाहते हे तो अपने keyboard से ctrl को दबाये जिस हिस्से को आप move करना चाहते हे या सुधारना चाहते हे
→→→→→→
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop
के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
2 Comments
This is an awesome post. Really very informative and creative contents. This concept is a good way to enhance knowledge. I like it and help me to development very well. Thank you for this brief explanation and very nice information. Well, got good knowledge.
ReplyDeleteGraphic design service in chennai
Thank you Yogesh
Delete