Learn Photoshop in Hindi
Photoshop Tools and ToolBar in Hindi
Quick Selection tool, magic wand tool का इस्तेमाल कैसे करे ?
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Lasso Tool, Polygonal lasso tool, Magnetic lasso tool )
चलिए दोस्तों हम अपने topic पे आते हे।
( अगर आप को Photoshop में घंटो भर क्लिक कर कर के selection में boring लगता हे । तो आपके पास फटाफट सिलेक्शन के तरीके भी हे। जिससे आपका टाइम भी बचे और interest भी बड़े।
चलिए देखते हे कैसे। )
Photoshop में Fast Selection करने के लिए कौनसा Tool use करते है
- फोटोशॉप में फ़ास्ट selection करने के लिए हम दो टूल्स का उपयोग करते हे।
- पहला हे magic wand tool और दूसरा हे हमारा quick selection tool
Magic Wand Tool और Quick Selection Tool की Shortcut key कौनसी है ?
- उन दोनों का शॉर्टकट "W" हे।
How To Use magic wand tool ? Hindi me
Photoshop में Magic Wand Tool का उपयोग क्या है, कैसे करते है ?
- Magic wand tool का Shortcut key है ( W )
- सबसे पहले हम बात करेगे magic wand tool, जादू की छड़ी की तरह दिखने वाला tool,
- Magic wand tool का बेसिक फंडा जो हे वो color पे हे। आप इसे जहा भी क्लिक करोगे तो वो 1 जैसा color सेलेक्ट करेगा,
- आप एक particular photo ओपन करे और किसी भी एक जगह या color पे क्लिक करे। तो वो जितना हिसा उस color का होगा उतना हिस्सा वो सेलेक्ट करलेगा। लेकिन आप चाहते हो और color भी सेलेक्ट हो तो आप keyboard में shift button दबा के रखे और क्लिक करते जाये। तो उतना हिसा सेलेक्ट होता जायेगा।
- और अगर ज्यादा हिस्सा select हो जाए जो हमे नहीं चाहिए तो उसको de-select करने के लिए अपने keyboard से Alt दबाके रखे और जो हिस्सा de select करना हे वहा Alt दबाके click करे
- सेलेक्ट होने के बाद इसमें आप कोई और color भी डाल सकते हो। cut और copy past भी कर सकते हो।
- और वापस आने के लिए अपने keyboard से "Ctrl+Z" दबाये ,
- जो हिसा सेलेक्ट हुआ हे उससे delete भी कर सकते हो, simply आपको कीबोर्ड में delete बटन दबाना हे जितना हिसा सेलेक्ट हुआ होगा वो delete हो जायेगा
- आप अगर उसी फ़ोटो में copy past करते हो तो आपका 1 नया layer बन जायेगा ।
( इस टूल का उपयोग एक single color को सेलेक्ट करना हे,
लेकिन हमारे फ़ोटो में बहोत सारे कलर हे तो हमे magic wand tool से सिलेक्शन करने में दिक्कत होगी। तो इसके लिए हम क्या करेगे ? )
तो हमारे पास एक और टूल हे जिसका नाम हे Quick selection tool
तो चलिए अब हम बात करेगे Quick selection tool के बारे में।
How To Use Quick selection tool ? Hindi Me
Photoshop में Quick selection tool का उपयोग क्या है, कैसे करते है ?
- Quick selection tool का Shortcut key है ( W )
- Quick selection tool को Photoshop cs3 से सुरु किया गया हे
- Quick selection टूल की खासियत ये हे की ये सिलेक्शन brush की तरह करता हे। और उस brush में आने वाले एक जैसे color के पिक्सल को एक साथ सेलेक्ट करता हे।
- जब आप प्रोपेर्टी बार में उसकी सेटिंग देखेगे तो कुछ ब्रश की तरह ही सेटिंग मिलेगी यानि ब्रश का साइज़ बढ़ाना , feather कम ज्यादा करने के लिए hardness को कम या ज्यादा करना ये सब आपको इसमें मिलता हे।
( इसके आलावा इसकी size को बड़ा और कम करने के लिए keyboard में कम करने के लिए "[" और ज्यादा करने के लिए "]" दबाये )
- अब आपको करना ये हे के जिस area को select करना हे उसके ऊपर quick selection वाले icon से क्लिक करके drag करेगे
- उसके ऊपर। जहा जहा आपको सेलेक्ट करना हे। जो हिस्सा आप सेलेक्ट करते जाओगे इसके अंदर आने वाले एक।जैसे pixel अपने आप select होते जायेगे।
( अगर आपका selection एरिया के बहार चला जाता हे तो आप keyboard में alt button दबाके उस बहार वाले एरिया पे क्लिक करे जो ज्यादा सेलेक्ट हो गया हे, वो अपने आप deselect हो जायेगा। या फिर option बार में कुछ इस तरह का icon हे उसपे क्लिक करे और अपने selection को adjust करले। )
- उसके बाद selection के किनारे को soft करने के लोए keyboard में shift के साथ f6 दबाये। जिससे father का बॉक्स ओपन होगा। उसमे आप जितना soft करना चाहते हे उतना amount लिखे और enter करले, अब आपका सिलेक्शन हो गया
( अब आप copy और past कर सकते हे न्यू फ़ाइल या इमेज में। अगर आप उसी फ़ोटो में past करना चाहते हो तो इसके लिए 1 short cut हे बस अपने keyboard से ctrl के साथ J press करे अपने आप copy past हो जायेगा जिससे layer बार में एक नया layer भी बन जायेगा। )
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop
के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
2 टिप्पणियां
Super-Duper website! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am bookmarking your feeds also laptop mockup
जवाब देंहटाएंI adore your wp web template, wherever would you obtain it through? macbook mockup
जवाब देंहटाएं