Learn Photoshop in Hindi
Lesson Photoshop ToolBar
फोटोशॉप टूलबार सीखे हिंदी में
Text Tool, Horizontal Type Tool
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Pen Tool, Free Form Pen Tool, Add Anchor Point Tool, Delete Anchor Point Tool, Convert Point Tool )
अब हमारा अगला tool हे text tool जिसके बारे में हम सिखने वाले हे ।
How to use text tool in Photoshop ?
Text Tool ( T )
Text Tool का इस्तेमाल कैसे करे फोटोशोप में ?
Text tool बहोत ही महत्वपूर्ण हे क्योंकि text tool का आज के युग में banner और graphic design के लिए Photoshop ज्यादा उपयोग होता हे ।
लोग यही समजते हे के text tool का इस्तेमाल लिखने के लिए होता हे और ये समज के text tool पे धियान नहीं देते ।
पर आज आपने कही पोस्टर और बॅनर देखे होंगे जिसमे text की अलग अलग style अलग अलग effect देखने को मिलती हे । तो आज हम text tool के सारी property को समजेगे ।
How to use text tool ?
Text tool का इस्तेमाल कैसे करे ?
- Text tool को समझने के लिए सबसे पहले हम new file create कर लेते हे ।
- New file बनाने के लिए । अपने keyboard से Ctrl+N को दबाये और उसका size select करे landscape में और OK पे click करे ।
- New file बनाने के बाद हम सबसे पहले text tool को select करके उसके property के setting को जानेगे जो ऊपर option bar में हे ।
- अब हम कुछ लिखेगे । आपको जहा पर भी लिखना हे उस जगह पे click करेगे । click करते ही आपको text का कर्सर दिखाई देगा ।
- सबसे पहले हम text की size को कम करलेते हे तो size को कम करने के लिए आपको option bar में इस तरह का property दिखेगा तो में यहाँ size को 30 करदेता हु । अब में वहा लिखता हु Dastan creation । आप अपनी मर्ज़ी का कुछ भी लिखे ।
- लिखने के बाद हम उसके option bar में आते हे और उसके property के setting को समजते हे ।
तो सबसे पहले जो property हे वो हे font की property जिससे हम अलग अलग design के font को select कर के लिख सकते हे । आपके computer में जितने भी font install होंगे वो सब यहाँ दिखेगे ।
आप अपने computer में अलग से design वाले font download करके भी install कर सकते हे
तो फ़िलहाल अभी के लिए में areal ही रखता हु । क्योंकि ये English के लिए basic font हे और इस font में आपको समझने में आसानी होगी ।
उसके बाद वाली जो property हे वो font को style देने के लिए हे जिसमे आप को कुछ style मिलेगी । तो हम 1 by 1 देख लेते हे ।
- तो सबसे पहले हे regular ।
- जो भी हम font select करते हे उसका default style जो होता हे वो ।
- उसके बाद आता हे italic ।
- जो font को क्रॉस में style में दिखेगे थोडा टेडा हो जायेगा ।
- उसके बाद आता हे bold ।
- जो font को उसकी original size से color से ज्यादा size में और color थोडा ज्यादा हो जाता हे जिससे हम bold कहते हे ।
- उसके बाद आता हे bold italic ।
- जिस्से font bold भी होगा और italic भी ।
- उसके बाद हे black ।
- जहा title वगेरा use होता हे वहा इसका उपयोग होता हे ।
उसके बाद का जो हमारा property हे वो हे text की size।
- जहा से हम text को बड़ा या छोटा कर सकते हे उसकी साइज़ को अपने हिसाब से ।
उसके बाद का जो property हे anti aliasing
- जहा हम sharp ही रहने देगे इसका proper उपयोग हम आगे देखेगे ।
उसके बाद की जो property हे वो हे alignment ।
- उसको समझने के लिए हमर paragraph लिखना पड़ेगा
- मान लीजिये हमने कोई paragraph लिखा । 3 से 4 line का तो
- सब पहली लाइन थोड़ी ज्यादा लिखी फिर उसके निचे थोड़ी कम फिर उसके निचे थोड़ी कम ।
- तो आप देख सकते हे के आपका जो लिखना सुरु होता हे वो left side से होता हे ।
- तो इसीको हम align कहते हे ।
- अब हमे इस सरे paragraph को center में लाना हे तो पुरे paragraph को select कीजिये text tool से । अपने keyboard से Ctrl+A दबाके
- उसके बाद हम center पे click करेगे ।
- तो ये center हो जायेगा
- अब हमे right side लाना हे तो इससे right align पे click करेगे ।
- तो ये Right side हो जायेगा
- तो ये था paragraph को align कैसे करते हे ये।
उसके बाद की जो property हे वो हे color
- जिसकी मदद से हम text की color को बदल सकते हे ।
- Color property पे click करते ही आपको color box खुल जायेगा जहा से आप कोई भी color को select कर करले और फिर OK ।
उसके बाद का जो property हे वो हे create warped text हे ।
ये property बहोत ही बेहतरीन हे
ये property बहोत ही बेहतरीन हे
- इसकी मदद से आप किसी भी text को round में लिख सकते हे या किसी भी shape में लिख सकते हे
- इसको समझने के लिए हम इसपे click करते हे ।
- Click करते ही box open होगा और उसमे लिखा होगा none । वहा हम click करेगे । तो आपको अलग अलग style नजर आएगी ।
- मंलोजिये आपको किसी text को curve में लिखना हे यानि round shape में तो किसी और software में ये थोडा hard लगेगा । थोडा मुस्केलि होगी ।
- लेकिन Photoshop में ये बहोत ही आसान तरीके से अपने आप हो जाता हे । सिर्फ उसपे click करने से । आप इसमें curve में round में falg में जिस तरह चाहो आप लिख सकते हो ये काम हमारा बहोत ही smoothly हो जाता हे Photoshop के अंदर ।
इसी लिए लोग banner और poster वगेरा Photoshop में ज्यादा बनाते हे ।
तो आप ये देख सकते हे ये arc में बदल गया हे ।
- उसीमे आप band आपको कितना करना हे तो उसी में से आप manage कर सकते हे । अपने हिसाब से आप जितना रखना चाहो उतना रख सकते हे । उसक बाद आता हे horizontal destroy । जिससे आप ज्यादा करेगे तो आप देख सकते हे सुरु से text पतली होके आगे जेक मोटी चोड़ी हो जाती हे।
- उसके बाद vertical destroy आता हे जिससे आप ज्यादा करेगे तो आप देखेगे text को तो ये सोई हुई नज़र आती हे जैसे match के ground में कोई text होती हे हमारी जो टोपी होती हे उसके आगे cap पे उसपे text होती कुछ इस तरह से ।
किसी और software में ये बहोत मुश्किल हो जाता हे लेकिन यहाँ Photoshop में बहोत ही आसान तरीके से हो जाता हे ।
तो ये सारे जो style हे वो आप one by one करके देखले । तो आपको प्रॉपर तरीके से समाज आजायेगा ।
अब उसके बाद जो हमारा property आता हे वो हे toggle the character and paragraph panels ।
- उसको जब आप click करते हो तो एक panels खुल के आता हे ।
- यहाँ पर आपको character को set करने के लिए बहोत सारे option मिलते हे ।
- जेसे की । option bar में जो सारी property हे वो आपको इसके अंदर मिल जायेगी । font को select करना , font की size को कम ज्यादा करना । font की style को बदलना etc ।
उसके बाद आपको इस panels में और भी property setting मिलती हे जौसे की ।
- सबसे पहले हम paragraph type करते हे 3 लाइन में
- अब जो paragraph हमने type किया हे 3 लाइन में उस लाइन के बिच में जो जगह हे space हे उसको कम और ज्यादा कर सकते हे इस तरह से ।
- आप ज्यादा करेगे तो ये लाइन की दुरी बढ़ जायेगी और कम करेगे तो लाइन की दुरी कम हो जायेगी ।
- Generally हम auto पे ही रखते हे ।
उसके निचे वाली जो property हे वो character से character के बिच में जगह बनाता हे space करता हे ।
- जैसे इसे हम कम करेगे तो character के बिच में जगह कम हो जायेगी और character के ऊपर character आजायेगा । इस तरह से
- और जब हम इसको ज्यादा करेगे तो ये character के बिच में जो space हे वो ज्यादा हो जायेगी । इस तरह से ।
- बाकि नार्मल के लिए हम इसको 0 रखते हे ।
उसके बाद जो निचे property हे
- उस्से हम font की height को ज्यादा या कम कर सकते हे vertically कुछ इस तरह ।
उसके बाद निचे हे color
- जिससे हम color को select कर सकते हे font के लिए ।
उसके बाद जो हमारी property हे जहा T, T, T, लिखा हे उसको हम समज लेते हे ।
- तो सबसे पहले जो हे T हे उसपे click करने से हमारे text bold हो जायेगे
- उसके बाद जो T हे उसपे click करते ही italic हो जायेगे यानि cross में ।
- उसके बाद जो T हे उसपे click करते ही सरे text capital में हो जायेगे । इस तरह से ।
- उसके बाद जो TT हे उसपे click करते ही सारे text capital में तो रहेगे ही लेकिन सबसे पहला जो word हे वो height में थोडा बड़ा रहेगा और बाकि सब छोटे ।
- उसके बाद का जो Tt हे उसपे click करते ही । जिस word को हम छोटा करके text के ऊपर ले जाना चाहते हे तो इसका उपयोग होता हे ।
- जैसे आपने कही बार math में देखा होगा 1 के ऊपर 2 लिखा हुआ होता हे कुछ इस तरह से ।
- तो जिस word को आप text के ऊपर ले जाना चाहते हे उसको select कीजिये और बाद में click कोजीए उस property पे ।
- उसके बाद वाला जो Tt हे उसपे click करते ही, हम जिस text या word को छोटा करके निचे लेजाना चाहते हे text के पास तो इसकी मदद से कर सकते हे । कुछ इस तरह ।
- उसके बाद का जो T हे उसपे click करते हे । तो जिस text के निचे underline देना चाहते हे तो इस property उपयोग होता हे कुछ इस तरह से।
- उसके बाद जो
Tहे उसपे click करते हे । तो जिस text के बिच मेंunderlineदेना चाहते हे तो इस property का उपयोग होता हे ।कुछ इस तरह
तो दोस्तों इसकी जो property हे उम्मीद करता हु आपको समज में आगई होगी । अगर कुछ समज में ना आये तो comment में जरूर लिखे ।
अगले पेज पे जाने के लिए
Continue Next Page
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
4 Comments
This is an awesome post. Really very informative and creative contents.
ReplyDeleteGraphic Design company in Chennai
thank you sir
DeleteVery efficiently written information. It will be beneficial to anybody who utilizes it, including me. Keep up the good work. For sure i will check out more posts. This site seems to get a good amount of visitors. Text Marketing Autoresponder
ReplyDeletethank you
Delete