Learn Photoshop in Hindi
फोटोशॉप file menu सीखे हिंदी में
Photoshop file menu Full Hindi Notes
 |
Photoshop file menu notes
|
File Menu ( New File, Open, Browse in Bridge, Open As, Open As Smart Object, Open Recent )
Learn File Menu In Menu Bar
New File In File Menu
Photoshop में New File का इस्तेमाल कैसे करते है
New File कैसे बनाये ?
New File ( Ctrl + N )
- सबसे पहेले हम file menu को
देखेगे के इसमें क्या क्या हे
- तो सबसे पहले हम file menu
में जायेगे तो वहा हमे सबसे पहले new लिखा हुआ दिखेगा जिसका short cut हे ( ctrl + N
), इस्पे click करते ही 1 dialog बॉक्स ओपन होगा , जहा से आप अपने हिसाब से new
file अपने हिसाबसे बना सकते हे
- Continue reading
Open In File Menu
Photoshop में Open का इस्तेमाल कैसे करते है
Photoshop में Photo/Image Open कैसे करे ?
Open ( Ctrl+O )
 |
Open In File Menu |
- उसके बाद file menu में
open लिखा होगा जिसका short cut हे ctrl + O इस्पे click करते ही आप के सामने
photo select करने के लिए 1 window open होगा जहा से आप जो कोई भी फोल्डर में अपने
फोटो रखे हे वहा से select करे और open पे click करे , ये तो था पहला तरीका
- दूसरा तरीका ये हे की आप
अपने Photoshop की screen पे, अपने माउस के left key को दो बार दबाये जिस्से आपके
सामने photo open करने के लिए window open हो जायेगा
note यहाँ आप 1 से ज्यादा
फोटो select कर सकते हे और open कर सकते हे
Photoshop में Browse in Bridge का इस्तेमाल कैसे करते है
Photoshop में Browse In Bridge से फोटो कैसे ओपन करे ?
Browse In Bridge ( Alt+Ctrl+O )
 |
Browse In Bridge in File Menu |
- उसके बाद हमे file menu में
browse in bridge लिखा हुआ दिखेगा जिसका short cut हे Alt+ctrl+O , इस्पे click
करते ही आपके सामने 1 window open होगा जहा से आप photo को open कर सकते हो , ये
window अलग तरह का खुलेगा जैसे की हम अपने माय कंप्यूटर में सब drive और फोल्डर
देखते हे . आप यहाँ से भी फोटो को open कर सकते हो , ये function अलग इस लिए हे क्युकी यहाँ आपको JPEG PDF PNG सब फाइल दिखेगी एक फोटो ले रूप में . और जब हम किसी photo या PDF फाइल को
select करते हे तो हमे वहा उसकी पूरी details भी मिल जाती हे right side में
जिसमें हमे ये पता चलता हे की इसमें कितनी RGB हे फोटो कितने MB का हे उसके pixel
size क्या हे, उसकी पूरी details हमे वहा मिल जाती हे
Open As in File Menu
Photoshop में Open As का इस्तेमाल क्या है ?
Open As ( Alt+Shift+Ctrl+O )
- उसके बाद हमे file menu में
open as लिखा हुआ दिखेगा जिसका short cut key हे Alt+Shift+Ctrl+O, इस्पे click करते ही
dialog box open होगा . इसका इस्तेमाल ये की आप कोई प्रॉपर फाइल को ढूंड रहे हो जो
आपने बनाई हुई हे जैसे की .PDF .PNG और भी बहोत सारे हे , जैसे की आपने कोई PDF
फाइल बनाई हुई हे और उसको आप JPEG में open करना चाहते हो तो इसकी मदद से कर सकते
हो , ये file को convert करने का काम करता हे और उस रूप में दखता हे जैसा आप चाहते
हो , JPEG को PNG में देखना etc .
Open As Smart Object In File Menu
Photoshop में Open As Smart Object का इस्तेमाल कैसे करते है
Open As Smart Object
 |
Open As Smart Object |
- उसके बाद हमे file menu में
open as smart object लिखा हुआ दिखेगा
- जब आप फोटोशोप में कोई फोटो
को open करते हो और उसको जब Ctrl+T करके उसको scale करते हो साइज़ को छोटा करते हो
और फिर जब वापस उस फोटो को scale करके बड़ा करते हो तो उसका जो डाटा हे वो लोस हो जाता
हे उसके pixel फट जाते हे जैसे आपने फोटो को open किया था original डाटा और साइज़
में open किया था वैसा as it नहीं रहता वो अपना original डाटा खो देता हे उसका जो ratio होता हे वो खो देता हे वो अपने original डाटा को सेव नहीं रखता
- smart object का इस्तेमाल
इस लिए करते हे की जब आप किसी फोटो को as smart object open करते हो और जब फोटो को
आप scale करते हो तो फोटो को छोटा करो फिर बड़ा करो पर उस फोटो का डाटा सेव रहता हे
जेसे आपने original फोटो को open किया था Same ऐसे ही रहता हे as it .. वो डाटा को सेव करके
रखता हे, इसका दूसरा उपयोग ये हे की जब आप किसी और सोफ्टवेर में काम कर रहे हो
किसी object पे और वो object आपने फोटोशोप में open किया हुआ हे तो जब भी आप उस
object को किसी और सोफ्टवेर में कुछ change करते हो तो वो फोटोशोप में भी वो object change हो जाता हे
Open Recent In File Menu
Photoshop में Recent का इस्तेमाल क्या है ?
Photoshop में Recent File कैसे Open करे ?
Open Recent
 |
Open Recent In File Menu |
- उसके बाद file menu में
open recent लिखा हुआ दिखेगा,
- इसका उपयोग ये हे की जब आप
किसी फोटो पे काम कर रहे हो और आपको किसी वजह से फोटोशोप को बन्ध करना पड़ता हे और
फिर जब आप फोटोशोप को open करते हो कभी भी तो आपको वापस से वो फोटो open menu में
जेक open करने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि आपको वो फोटो open recent में मिल जायेगा,
आपको वहा 10 फोटो तक दिखायेगा के आपने लास्ट 10 फोटो कौन से open किये हे, जहा से
आप किसी भी फोटो को select करके open कर सकते हो जिस्से आपका वक़्त का बचाव होगा. आपका टाइम वेस्ट नहीं होगा
Page 1
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 टिप्पणियां