Learn Photoshop in Hindi
Photoshop File Menu Hindi Notes
फोटोशॉप मेनूबार सीखे हिंदी में
![]() |
Photoshop File Menu |
File Menu (Place, Import, ( Variable Data Sets...,Video Frames To Layers..,Notes..., WIA Support..., ) Export ( Data Sets as Files …, Paths To Illustrator …, Render Video ..., Zoomify …) )
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( File Menu (Close, Close All, Close and Go to Bridge, Save, Save as, Check In, Save For Web, Revert ) )
Preview Page 2
Learn File Menu In Menu Bar
Place In File Menu
Place ( No Key)
- उसके बाद हमे file menu में place लिखा हुआ दिखेगा जिसका short cut key हे ( कोई key नहीं )
- इसका इस्तेमाल ये हे की आप जिस फोटो में कम कर रहे हो उसमे कोई दूसरा फोटो या object लाना आप जब किसी फोटो पे काम कर रहे हो और आपको उस फोटो के अन्दर कोई और फोटो को लाना हे या object को तो आप file menu में जेक open पे click करोगे और फिर दूसरा फोटो open करोगे, open करने के बाद उस फोटो को कॉपी करोगे और जहा आप काम कर रहे हो वहा पे जेक past करदोगे, तो आप देख सकते हे कितनी लम्बी प्रोस्सेस हो गयी और कितना सारा टाइम भी आपका वेस्ट हुवा ,
- लेकिन अगर आप ये काम place से करोगे तो और भी आसन हो जायेगा , आप किसी भी फोटो में काम कर रहे हो, और आपको उस फोटो में कोई दुसर बहार का फोटो या object लाना हे तो बस आप file menu में place में जाये और click करे click करते ही आपके सामने window खुलेगा जहा से आपको object या फोटो select करना हे जो आप चाहते हो add करना , और बाद में place , तो आपका वो object उस फोटो में आजायेगा ..
Import In File Menu
Import ( No Key )
- उसके बाद हमे File menu में Import लिखा हुआ दिखेगा जिसका short cut key हे ( कोई key नहीं )
- Import में हमे 4 option मिलेगे
- Variable Data Sets..
- Video Frames To Layers..
- Notes..
- WIA Support
(1) इनमे सबसे पहले हे Variable Data Sets..
- Variable का नाम हम नॉर्मली language प्रोग्राम में सुनते हे जैसे . PHP, programing language में हम सुनते हे लेकिन फोटोशोप में भी variable का आप्शन हे, इसका इस्तेमाल हम आगे करेगे लेकिन समजने के लिए में बता दू के कोई स्कूल या कॉलेज के कार्ड होते हे जिसमे हर एक स्टूडेंट का नाम और उसकी details सेव होती हे, अगर हम एक एक कार्ड फोटोशोप में बनाये तो 500 से भी ज्यादा कार्ड होते हे अगर हम बनाने बेठे एक एक करके तो काफी टाइम और मेहनत लगती हे लेकिन अगर आप एक variable डाटा का उपयोग करके सिर्फ 1 click में सारे नाम और details और फोटो अपने आप सेव हो जाती हे और 500 कार्ड अपने आप बन जाते हे यानि बहोत सारे स्टूडेंट का नाम और details सिर्फ एक डाटा में सेव करके आपने रखी हे जिस्से आप यहाँ इम्पोर्ट कर सकते हे . और बहोत सारे कार्ड आप एक click में बना सकते हे .
- इसका इस्तेमाल किसी video को फोटोशोप में layers में convert करता हे और जब आप video को layers में convert करते हो तो आपको फोटोशोप में layer pellet में बहोत सरे layer मिल जाते हे ..जहा आपको video की सारी image दिखेगी .
- इस का इस्तेमाल इस लिए होता हे की आपने कही बार देखा होगा video में कोई hero जम्प करता हे ऊपर से तब वो एक रस्सी से बंधा हुआ होता हे तो उस रस्सी को रिमूव करने के लिए इस video को फोटोशोप में import किया जाता हे , ताकि video की किसी भी layer में से कुछ भी edit कर सकते हे कुछ भी remove कर सकते हे किसी को blur करना हो तो कर सकते हे किसी का फेस retouching करना हो कर सकते हे कुछ भी एडिट कर सकते हे ..और फी उसको File menu में export कर के video सेव कर सकते हे
(3) उसके बाद आता हे Notes...
- इसका इस्तेमाल किसी Annotations PDF फाइल को open करना होता हे ..यानि आपने किसी फोटो पे note भी लिखी हे और ऑडियो भी रिकॉर्ड किया हे उस फोटो के बारे में या कोई object के बारे में और उसको PDF में सेव किया जाता हे उस save किये हुवे PDF को import कर सकते हे और details ले सकते हे
(4) उसके बाद WIA Support..
- इसका इस्तेमाल किसी कंप्यूटर के बहार का devise में से फोटो या किसी फाइल को इम्पोर्ट करना होता हे , बहार का devise यानि आपने कोई scanner लगाया हे या कोई मोबाइल या कोई कैमरा ऐसे बहार के किसी devise में से डाटा लेने के लिए होता हे .
Export In File Menu
Export ( No Key )
- उसके बाद हमे File menu में Export लिखा हुआ दिखेगा जिसका short cut key हे ( कोई key नहीं )
- Export पे click करते ही हमे 4 option और मिलेगे
- Data Sets as Files …
- Paths To Illustrator …
- Render Video ..
- Zoomify …
(1) जिसमे सबसे पहले हे Data Sets As Files
- इसका इस्तेमाल ये हे की आपने कोई स्कूल या कॉलेज के कार्ड बनाये हे 500 स्टूडेंट के एक साथ जिस्से हम Variable Data कहते हे उस डाटा को सेव करने के लिए यहाँ export में Data Sets As Files पे click कर के सेव कर सकते हो.
- इसका इस्तेमम ये हे की अगर आपने pen Tool से कोई design बनाई हुई हे paths बनाया हुआ हे और उसको आप Illustrator में लेजाना चाहते हे तो Illustrator फाइल AI में export करेगा ( Illustrator एक software हे जो Photoshop और corelDraw को मिक्स करके बनाया हुआ हे जो ग्राफ़िक्स design के लिए आज की दौर में बहोत उपयोग होता हे , जिसमे हम बड़ी साइज़ के पोस्टर, कार्टून , किसी भी तरह की design बना सकते हे )
- हमने आपको बताया था के file menu में जेक import में जेक आप video को layer में convert कर सकते हे , layer में convert करने के बाद आपने सबकुछ बराबर कर लिए जो आपके edit करना था वो करलिया , अब एडिट हो जाने के बाद उसको वापस से video format में सेव तो करना पड़ेगा ना .
- इसका Render Video का इस्तेमाल ये हे के आप ने जितने भी layer बनाये हुआ हे उन सभी को video format में सेव करने के लिए होता हे ,
- इसका इस्तेमाल ये हे की अगर आप अपनी website के लिए कोई फोटो high Resolution चाहते हो तो Zoomify का इस्तेमाल होता हे, ये एक Flash object को बनाता हे webpage के लिए जिस्से लोग photo को zoom in और zoom out कर सकते हो अगर आप वेबसाइट बनाना जानते हो तो ये आपको बेहतर तरीके से समज आजायेगा
Page 3
Continue reading Next Page 4
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 टिप्पणियां