दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
Photoshop में Edit Menu सीखे
Undo
How To Use Undo in Photoshop Hindi ?
Undo का इस्तेमाल कैसे करे ?
Undo…( Ctrl+Z )
- जो लोग computer का basic नॉलेज जानते हे उन लोगो को तो पता ही होगा के इसका इस्तेमाल क्या हे!
- Undo ये एक कॉमन वर्ड हे जिसका उपयोग हर एक software में होता हे , किसी भी software को आप लेलो यहाँ तक के computer के basic software जैसे की paint और notepad जेसे सॉफ्टवेर में भी इसका इस्तेमाल होता हे ...
- Undo का इस्तेमाल ये हे के जब आप किसी software में काम कर रहे हो , और काम करते करते 1 स्टेप गलत हो गया , कुछ भी चलो हम फोटोशोप की ही बात करते हे के जब आप फोटोशोप में फोटो के ऊपर काम कर रहे हो और आपने गलती से brightness ज्यादा कर दिया या फिर आपने चेक करने के लिए किसी tool का इस्तेमाल कर लिया तो अब आपने जो काम किया वो आपको पसंद नहीं हे या गलती से करदिया तो अब वापस पीछे जाने के लिए क्या करे ? तो उसके 1 स्टेप पीछे जाने के लिए Undo का इस्तेमाल होता हे
- और आप पीछे आने के बाद चाहते हो के नहीं जो बाद में किया था वो ठीक था तो अब आगे जाने के लिए भी आप फोटोशोप में Undo का इस्तेमाल कर सकते हो
Step Forward
How To Use Step Forward in Photoshop Hindi ?
Step Forward का इस्तेमाल कैसे करे ?
- यानि आप 1 से लेके 19 तक पीछे जा चुके हो तो भी आप Step Forward की मदद से आगे जा सकते हो
Step Backward
How To Use Step Backward in Photoshop Hindi ?
Step Backward का इस्तेमाल कैसे करे ?
- यानि आप 1 से लेके 19 स्टेप तक पीछे जा सकते हो Step Backward की मदद से
Fade
 |
Fade Brush Tool |
How To Use Fade in Photoshop Hindi ?
Fade का इस्तेमाल कैसे करे ?
Fade…( Shift+Ctrl+F )
- इसका इस्तेमाल ये हे की जब आपने फोटोशोप में अपने फोटो के ऊपर कोई काम किया लास्ट में , मान लीजिये के आपने लास्ट में अपने फोटो के ऊपर brush tool का इस्तेमाल किया या कोई filter का उपयोग किया, मतलब कोई भी काम जो आपने लास्ट में apply किया हो फोटो के ऊपर , उस काम को आप Edit Menu में जाके Fade के जरिये आपने जो भी काम लास्ट में apply किया हे उस काम की आप opacity कम ज्यादा कर सकते हो और साथ ही उसमे mode का भी आप्शन हे आप वहा से mode भी apply कर सकते हो ..
- आप जब भी Edit Menu में जायेगे तो आपने जो भी लास्ट में फोटो के ऊपर कोई tool या filter इस्तेमाल किया हे वो Fade के पास उसका नाम दिखाई देगा ,
- जैसे की brush tool आपने इस्तेमाल किया तो वहा Fade Brush Tool , दिखाई देगा ...
Copy और Cut में क्या Difference है
Cut
 |
Cut Selected Object |
How To Use Cut in Photoshop Hindi ?
Photoshop में Photo को Cut कैसे करे ?
Cut का इस्तेमाल कैसे करे ?
Cut…( Ctrl+X )
- Cut का मतलब हे move करना , यानि किसी फोटो के पार्ट को 1 layer में से दुसरे layer में लेजाना , या फिर open की गयी हुई फाइल में से एक फोटो के किसी पार्ट को या फोटो को दुसरे किसी फाइल में लेजाना,
- जब भी आप फोटोशोप में फोटो के ऊपर काम कर रहे हो , और कोई फोटो आपको वहा से हटा देना हे यानि Delete करदेना हे और हटा के दूसरी तरफ लेजाना हे , तो आप उस object को select कीजिये ( Select करने के लिए आप marquee tool, pen tool या पूरा layer (Ctrl+A ) दबाके कर सकते हो ) जो पार्ट आप हटाना चाहते हो फिर आप Edit Menu में cut का इस्तेमाल कीजिय या फिर short cut का , उसके बाद आप जिस layer में या फाइल में उस object ले जाना चाहते हो वहा paste कर सकते हो
Copy
How To Use Copy in Photoshop Hindi ?
Photoshop में Photo को Copy कैसे करे ?
Copy का इस्तेमाल कैसे करे ?
Copy…( Ctrl+C )
- Copy का मतलब तो आप समजते ही होगे क्यूंकि ये तो आपने कही बार सुना होगा Copy किसे कहते हे..
- Copy यानि किसी फोटो को या किसी object को वहा से select करके ( Select करने के लिए आप marquee tool, pen tool या पूरा layer (Ctrl+A ) दबाके कर सकते हो ) उसको Copy करके दूसरी layer में या फाइल में लेजाना वहा paste करना, यानि आपने जो object या फोटो select किया हुआ हे तो Copy करने से वो object वही पे रहेगा और उसका हुबहू image या object को किसी और फाइल में paste करदेगा
Copy Merged
How To Use Copy Merged in Photoshop Hindi ?
Photoshop में एक साथ सभी Layer को Copy कैसे करे ?
Copy Merged का इस्तेमाल कैसे करे ?
 |
Copy Merged |
copy और Copy Merged में फर्क क्या है ?
The Difference Between Copy and Copy Merged ?
- Copy तो आपको पता ही हे किसे कहते हे जबकि मेने उसके बारे में ऊपर बता दिया हे ,
- Copy Merged का इस्तेमाल यही हे की जब आप कोई layer select करते हो तो उसके आलावा भी जो layer हे उन सभी layer को Merge करके वो एक साथ Copy करेगा और जिस न्यू फाइल में या open की हुई फाइल में आप लेजाना चाहते हो वहा आप paste कर सकते हो ..
Paste
How To Use Paste in Photoshop Hindi ?
Photoshop में Photo को Paste कैसे करे ?
Paste का इस्तेमाल कैसे करे ?
Paste…( Ctrl+V )
- paste यानि आपने जो भी फाइल को image को या किसी भी object को Copy, Cut या Copy Merge किया हुआ हे उन सभी को आप किसी दूसरी फाइल में या layer में लेजाना चाहते हो वहा उस layer में या फाइल में object को डालना चाहते हो तो paste का इस्तेमाल किया जाता हे .
- सिम्पली आपने जो भी object copy या cut किया हुआ हे वो आप दूसरी फाइल में Ctrl+V keyboard से press करके वहा paste कर सकते हो
Paste Special
Past Special में आपको 3 आप्शन मिलेगे जो निचे दिए गए हे
- सबसे पहला आप्शन हे Paste in Place ( Shift+Ctrl+V)
- दूसरा आप्शन हे Paste Into ( Alt+Shift+Ctrl+V )
- तीसरा आप्शन हे Paste Outside
Paste In Place
 |
Paste In Place |
How To Use Paste In Place in Photoshop Hindi ?
Paste In Place का इस्तेमाल कैसे करे ?
The Difference Between Paste and Paste In Place ?
Paste and Paste In Place क्या है इन दोनों में अंतर ?
- जो भी object आपने Copy किया हुआ हे वो object जब आप किसी फाइल में paste करोगे तो वो फाइल के बीचो बिच paste होगा,
- लेकिन जब आप paste in place का उपयोग करोगे तो वो object आपने जहा से copy किया हुआ हे जेसे की आपका object right side कोनर पे था और आपने उसको copy किया अब आप जिस फाइल में उसको paste in place दोगे तो वो object वही right side कोनर पे paste होगा यही different हे दोनों में
Paste Into
 |
Paste Into & OutSide |
How To Use Paste Into in Photoshop Hindi ?
Photoshop में Photo को Frame के अन्दर कैसे Paste करे ?
Paste Into का इस्तेमाल कैसे करे ?
- इसका इस्तेमला ज्यादा तर शादी के album बनाने में होता हे , क्यूंकि शादी के album बनाते वक़्त काफी फ्रेम का इस्तेमाल होता हे इस लिए फोटोशोप यूजर फोटो को फ्रेम के अन्दर डालने के लिए paste into का इस्तेमाल ज्यादा करते हे , ताकि वो फोटो डायरेक select किये हुए फ्रेम के अन्दर चला जाये..
Paste Outside
How To Use Paste Outside in Photoshop Hindi ?
Photoshop में Photo को Frame के बहार कैसे Paste करे ?
Paste Outside का इस्तेमाल कैसे करे ?
Paste Outside…( No Key )
- इसका इस्तेमाल ये हे की आपने जो फोटो copy किया हुआ हे वो फोटो आप किसी select ( Select करने के लिए आप marquee tool, pen tool जो भी जितने भी सिलेक्शन tool हे उसका उपयोग कर सकते हो ) किये हुआ object के बहार paste करना चाहते हो तो paste outside का इस्तेमाल होता हे..
- यानि फोटोशोप यूजर paste outside का इस्तेमाल जो फ्रेम select की हुई हे उसके अन्दर नहीं बल्कि जो फ्रेम select की हे उसके बहार paste करने के लिए इस्तेमाल करते हे
Clear
How To Use Clear in Photoshop Hindi ?
Clear का इस्तेमाल कैसे करे ?
Clear…( No Key )
- यानि आप जो layer को select किये हुआ हे उस layer के अन्दर जितने भी object या फोटो हे वो सब clear करने से delete हो जायेगा ,
- यानि layer तो रहेगा ही पर layer के अन्दर जो भी हे वो clear कर देगा और layer as न्यू layer की तरह हो जायेगा
Page 15
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
7 Comments
The blog is good enough I again and again read this.
ReplyDeletePhotoshop Classes in Chennai
Photoshop Training Institute in Chennai
Photoshop Training in Tnagar
Photoshop Training in OMR
Drupal Training in Chennai
Drupal 8 Training
Spring Training in Chennai
SAS Training in Chennai
thank you sandeep
DeleteGreat Article
DeleteCloud Computing Projects
Networking Projects
Final Year Projects for CSE
JavaScript Training in Chennai
JavaScript Training in Chennai
The Angular Training covers a wide range of topics including Components, Angular Directives, Angular Services, Pipes, security fundamentals, Routing, and Angular programmability. The new Angular TRaining will lay the foundation you need to specialise in Single Page Application developer. Angular Training
The logo ought to be strong, alluring, and unmistakable and as per the organization's picture. logo design service
ReplyDeletehmmm
DeleteThis is very interesting, You are a very skilled blogger. I've joined your feed and look forward to seeking more of your fantastic post
ReplyDeleteMicrosoft Windows Azure Training | Online Course | Certification in chennai | Microsoft Windows Azure Training | Online Course | Certification in bangalore | Microsoft Windows Azure Training | Online Course | Certification in hyderabad | Microsoft Windows Azure Training | Online Course | Certification in pune
Great Article
ReplyDeleteCloud Computing Projects
Networking Projects
Final Year Projects for CSE
JavaScript Training in Chennai
JavaScript Training in Chennai
The Angular Training covers a wide range of topics including Components, Angular Directives, Angular Services, Pipes, security fundamentals, Routing, and Angular programmability. The new Angular TRaining will lay the foundation you need to specialise in Single Page Application developer. Angular Training