Lesson Photoshop File Menu Hindi Notes
Photoshop in Hindi
फोटोशॉप मेनूबार सीखे हिंदी में
Scripts, Delete All Empty Layers, Flatten All Layer Effects, Flatten All Masks, Export Layers To Files, Script Events Manager, Photoshop Scripts in Hindi
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( File Menu ( Scripts >> ( Image Processor...)))
Preview Page 10
Learn File Menu In Menu Bar
Scripts In File Menu
सबसे पहले हमे File menu में जाना हे वहा जाते ही आपको निचे की तरफ Scripts का menu दिखेगा वहा click करते ही आपको 8 से भी ज्यादा option मिलेगे जहा आप अलग से script हे तो add भी कर सकते हो
हमारा पहला आप्शन Image Processor...
हमारा दूसरा आप्शन Delete All Empty Layers...जिसके बारे में आज हम जानेगेहमारा पहला आप्शन Image Processor...
हमारा तीसरा आप्शन Flatten All Layer Effects...जिसके बारे में आज हम जानेगे
हमारा चोथा आप्शन Flatten All Masks...जिसके बारे में आज हम जानेगे
हमारा पाचवा आप्शन Export Layers To Files...जिसके बारे में आज हम जानेगे
हमारा छटा आप्शन Script Events Manager...जिसके बारे में आज हम जानेगे
हमारा सातवा आप्शन Load Files Into Stack...
हमारा आठवा आप्शन Browse...
आपको पता होगा की
फोटोशॉप में हमे बार बार काम करने की जरुरत पड़ती हे तो हम काम को आसन बनाने के लिए
action बनाते हे , और हम automate जो file menu में उसको हम उपयोग में लेते हे काम
को आसन बनाने के लिए ,
इसी तरह फोटोशॉप में
file menu में scripts का आप्शन दिया हे जिस्से हम कही काम आसन और जल्दी कर सकते
हे
इसी में हमे सबसे
पहला आप्शन मिल रहा हे
Delete All Empty Layers
Delete All Empty Layers…( No Key )
How To Use Delete All Empty Layers in Photoshop Hindi ?
Delete All Empty Layers का इस्तेमाल कैसे करे ?
![]() |
Delete All Empty Layers |
- यानि आप जब फोटोशॉप में काम कर रहे हो और उसमे कही ऐसे layer हे जो Empty हे , उसमे कोई Image या किसी भी तरह का कोई object नहीं हे , बस युही वो Empty हे और 1 से ज्यादा हे . और layer layer के बिच बिच में हे, और आप उन Empty layer को delete करना चाहते हो और 1 1 करके layer delete करोगे तो काफी टाइम जायेगा , लेकिन आप यहाँ से एक साथ सभी Empty layer को delete कर सकते हो सिर्फ एक click में ..
- बस आपको file menu में जाना हे वहा जाने के बाद scripts में Delete All Empty Layers लिखा होगा वहा click करना हे
Flatten All Layer Effects
Flatten All Layer Effects…( No Key )
How To Use Flatten All Layer Effects in Photoshop Hindi ?
Flatten All Layer Effects का इस्तेमाल कैसे करे ?
- यानि आपने जिस जिस photo layer में effect दी हे , जेसे color effect , Blending effect दी हे , तो आपको वो सभी effect उस फोटो layer के निचे दिखेगी ..1 से ज्यादा photos layer में effect हे और इस सभी effect को आप layer में Flatten करना चाहते हो तो यहाँ से कर सकते हो
- बस आपको file menu में जाना हे वहा जाने के बाद scripts में Flatten All Layer Effects लिखा होगा वहा click करना हे
Flatten All Masks
Flatten All Masks…( No Key )
How To Use Flatten All Masks in Photoshop Hindi ?
Flatten All Masks का इस्तेमाल कैसे करे ?
- यानि आपने जिस जिस photos layer में mask किया हुआ हे उन सभी mask को layer के साथ Flatten यहाँ से कर सकते हो
- बस आपको file menu में जाना हे वहा जाने के बाद scripts में Flatten All Masks लिखा होगा वहा click करना हे
Export Layers To Files
Export Layers To Files…( No Key )
How To Use Export Layers To Files in Photoshop Hindi ?
Export Layers To Files का इस्तेमाल कैसे करे ?
![]() |
Export Layers To Files |
- यानि आपके पास जितने भी layer हे उन सभी को आप किसी भी file format में save कर सकते हो
- उसपे click करते ही एक dialog box open होगा और वहा आपको सबसे पहले आपको Destination: लिखा हुआ मिलेगा यानि आपको जो layer हे वो file में convert हो के कहा सेव करना चाहते हो ,
- तो आप जहा भी सेव करना चाहते हो वो folder आप select करे
- उसके बाद आप file name लिखे जो आप चाहते हो
- उसके निचे visible layers only , यानि अगर आपने कोई layer hide रखा हे तो वो file में convert नहीं होगा , जितने file visible हे उतने ही वो फाइल में convert करेगा
- उसके निचे हे file Type , यानि आप अपने सभी layer को किस file format में सेव करना चाहते हो वो यहाँ से select करे अपने जुरत के मुताबिक
- उसके निचे JPEG Options वहा आपको Quality लिखनी हे आप अपने image की quality कितनी चाहते हो , वो अपने हिसाब से लिखे
- और फिर run पे click करे ,
Script Events Manager
Script Events Manager…( No Key )
How To Use Script Events Manager in Photoshop Hindi ?
Script Events Manager का इस्तेमाल कैसे करे ?
- ये एक बहोत ही बेहतरीन और बढ़िया आप्शन हे इसका मतलब ये की अगर आप कोई काम करते हो तो उसके साथ क्या होना चाहिए ? जिस्से हमारा टाइम भी वेस्ट न हो और अपने आप वो काम हो जाए. यानि की आप जब भी कोई काम करो तो कोनसा action रन होना चाहिए जो आपने बनाया हुआ हे,
- File Menu में Scripts में Script Events Manager.. पे click करेगे
- click करते ही 1 window open होगा
![]() |
Script Events Manager |
- window open करते ही आपको सबसे पहले दिखेगा Enable Events To Scripts/Action वहा आपको टिक mark करना हे , जेसे ही टिक mark करोगे सभी आप्शन on हो जायेगे
- वहा सबसे पहला आप्शन हे Photoshop Event, उसके अन्दर आपको तरह तरह के Event मिलेगे ,
![]() |
Photoshop Event |
- वहा सबे पहले event हे Start Application की .. यानि आप जब भी फोटोशॉप स्टार्ट करते हे तो क्या होना चाहिए ?
- फिर हे New Document... यानी आप जब भी new Document बनाते हो तो उसका साथ कोनसी Script या action रन होनी चाहिए ?
- फिर हे Open Document... यानि आप जब भी कोई Document open करते हो तो उसके साथ कोनसी script या action रन होनी चाहिए ?
- जेसे मानलीजिये के हम open Document में कोई script रखना चाहते हे ,
- आपको निचे script का आप्शन मिलेगा, वहा तरह तरह की script होगी, जिसमे से आप कोई भी script select कर सकते हो ,
![]() |
Script |
- मान लीजिये के में script में open as layer.. select करता हु .
- में जब फोटो open करता हु तो वो as background open होता हे लेकिन अब में जब भी कोई फोटो open करुगा वो as layer open होगा
- उसी तरह में script में resize.. select करता हु .
- यानि में जब भी किसी फोटो को open करुगा तो उसके साथ एक dialog box open होगा यानि ये मुजसे size के लिए पूछेगा के आपको कितनी साइज़ देनी हे document की .
![]() |
Action In Scripts |
- इसी तरह आप कोई action रन करवाना चाहते हो तो आप action पे click करे और जो भी आपने action बनि हुई हे उसको select करे , तो आपने अगर किसी event के लिए action select की हे तो ये action उस script के मुताबिक रन हो जाएगी .
- script बनालेने के बाद आप add पे click करे तो वो आपकी script save हो जाईगी और जब भी आप कोई काम करोगे तो जहा आपने जिस काम के लिए script या action दी हे तो वो अपने आप रन हो जाएगी
Page 11
Continue reading Next Page 12
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 टिप्पणियां