Lesson Photoshop File Menu Hindi Notes
Photoshop in Hindi
फोटोशॉप मेनूबार सीखे हिंदी में
![]() |
Scripts Image Processor |
Scripts >> ( Image Processor... )
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( File Menu ( Automate >> ( Mergr To HDR Pro... Photomerge...)))
Preview Page 9
Learn File Menu In Menu Bar
Scripts In File Menu
सबसे पहले हमे File menu में जाना हे वहा जाते ही आपको निचे की तरफ Scripts का menu दिखेगा वहा click करते ही आपको 8 से भी ज्यादा option मिलेगे जहा आप अलग से script हे तो add भी कर सकते हो
हमारा पहला आप्शन Image Processor... जिसके बारे में आज हम जानेगे
हमारा पहला आप्शन Image Processor... जिसके बारे में आज हम जानेगे
हमारा दूसरा आप्शन Delete All Empty Layers...
हमारा तीसरा आप्शन Flatten All Layer Effects...
हमारा चोथा आप्शन Flatten All Masks...
हमारा पाचवा आप्शन Export Layers To Files...
हमारा छटा आप्शन Script Events Manager...
हमारा सातवा आप्शन Load Files Into Stack...
हमारा आठवा आप्शन Browse...
हमारा तीसरा आप्शन Flatten All Layer Effects...
हमारा चोथा आप्शन Flatten All Masks...
हमारा पाचवा आप्शन Export Layers To Files...
हमारा छटा आप्शन Script Events Manager...
हमारा सातवा आप्शन Load Files Into Stack...
हमारा आठवा आप्शन Browse...
आपको पता होगा की
फोटोशॉप में हमे बार बार काम करने की जरुरत पड़ती हे तो हम काम को आसन बनाने के लिए
action बनाते हे , और हम automate जो file menu में उसको हम उपयोग में लेते हे काम
को आसन बनाने के लिए ,
इसी तरह फोटोशॉप में
file menu में scripts का आप्शन दिया हे जिस्से हम कही काम आसन और जल्दी कर सकते
हे
इसी में हमे सबसे
पहला आप्शन मिल रहा हे
Image Processor In Scripts
Image Processor…( No Key )
How To Use Image Processor in Photoshop Hindi ?
Image Processor का इस्तेमाल कैसे करे ?
- इसका इस्तेमाल ये हे की अगर आपके पास 1 से ज्यादा image हे और इसको resize कर के JPEG में या psd में या TIFF में सेव करना चाहते हो तो आप यहाँ से कर सकते हो और तो और अगर आपने फोटो के लिए कोई action बनाई हुई हे तो आप उस action को भी साथ में रन करवा सकते हो
- इसके लिए सबसे पहले हम File menu में जायेगे और वहा हमे scripts में जाना हे और Image Processor.. पे click करना हे ,
- click करते ही 1 window open होगा
- वहा पहला option हे Use Open Images. यानि आपने जो फोटो फोटोशॉप में open करके रखी हे उसको आप उपयोग में लेना चाहते हो ? अगर हां तो वहा टिक mark करदे ,
- उसके बाद हे Include All sub-folders. यानि आप जिस फोल्डर को select कर रहे हो उसीमे अगर कोई और फोल्डर हे तो आप उसको भी लेना चाहते हो ? अगर हां तो वहा भी टिक mark करे ,
- उसके बाद में Select Folder.. यानि आप जिस फोल्डर को image processor में लाना चाहते हो उस फोल्डर को यहाँ से click करके select केरले, सलेक्ट करने के लिए select Folder पे click करे
- उसके निचे open first image to apply settings वहा आपको टिक mark करदेना हे .
2. उसके निचे दूसरा option हे Select Location to save Processed images
![]() |
Select location to save Processed Image |
- उसके ठीक निचे लिखा हे Save in Same Location.. इसका मतलब ये हे की आपने जो फोल्डर select किया हुआ हे Image Process के लिए उसी फोल्डर में या Save हो ? yes तो वहा आपको टिक mark करना हे
- उसके निचे Select Folder.. यानि आप ने जो photos image Process के लिए select किये हुआ हे और वो आप किसी और फोल्डर में save करना चाहते हो ? yes तो यहाँ आपको टिक mark करके select folder पे click करना हे और जिस किसी फोल्डर में आप सेव करना चाहते हो वो फोल्डर आप सेल्क्ट करले
- वहा सबसे निचे Save as JPEG.. यानि आपने जो photos select किये हुआ हे वो आप JPEG में सेव करना चाहते हो ? yes तो वहा टिक mark करे ,
- उसके निचे Quality.. यानि आप जो फोटो सेव करना चाहते हो उसकी Quality कितनी चाहते हो ? अगर ज्यादा चाहते हो तो वहा आप अपने जरुरत के हिसाब से लिखे.
- उसके निचे Convert Profile To sRGB.. यानि अगर आप के photos किसी और color mode में हे और उसको आप RGB में चाहते हो ? yes तो यहाँ टिक mark करे
- उसके पास में Resize to Fit लिखा हे .. यानि आपने जो photos सलेक्ट किये हुआ हे उसको आप कोई फिक्स साइज़ देना चाहते हो तो यहाँ से आप सभी फोटो की एक साथ size देना चाहते हो ? yes तो यहाँ टिक mark करे
- उसके निचे Save as PDF.. अगर आप photos की PDF भी चाहते हो के वो PDF में भी सेव हो ? yes तो यहाँ टिक mark करे.
- उसके निचे Save as TIFF.. अगर आप photos की TIFF फाइल भी चाहते हो यानि TIFF फाइल में भी सेव करना चाहते हो ? yes तो यहाँ click करे
- उसके निचे Run Action लिखा हुआ हे . यानि आपने कोई action बनाई हुई हे और आप उस action को सभी photos में रन करवाना चाहते हो ? yes तो यहाँ click करे
- उसके निचे Copyright Info.. यानि आप अपने photos के साथ Copyright info बी देना चाहते हो तो यहाँ आप दे सकते हो
- उसके निचे Include ICC Profile.. यानि आप इसकी भी इनफार्मेशन देना चाहते हो तो यहाँ टिक mark करे
Page 10
Continue reading Next Page 11
→→→→→→
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 Comments