Lesson Photoshop Image Menu Notes in Menu Bar
Photoshop in Hindi
फोटोशॉप मेनूबार सीखे हिंदी में
Image Menu >> ( Mode.< Bitmap... Grayscale... Duotone... Indexed Color )
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Edit Menu >> ( Purge...Adobe PDF Presets... Remote Connections... Color Setting... Assign Profile... Convert to Profile... Keyboard Shortcuts... Menus... Preferences... ))
Preview Page 20
Learn Image Menu In Menu Bar
सबसे पहले हम Image Menu में Mode के बारेमे सीखेगे
Mode में सबसे पहले Bitmap आता हे
Bitmap
Bitmap…( No Key )
How To Use Bitmap In Photoshop Hindi ?
Bitmap का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
- बिटमैप जो हे वो pixel पे बना हुआ हे उसमे pixel पेटर्न का इस्तेमाल होता हे बिटमैप फोटो की साइज़ को छोटा करदेता हे ये आप्शन को ओन करने के लिए आपको अपनी image को पहले gray scale करना पड़ेगा उसके बाद ही वो आप्शन फोटोशोप में enable होगा ,
- इस्पे click करते ही 1 box open होगा वहा आपको सबसे पहले Resolution का आप्शन दिखेगा जहा से आप उस image का output कितना चाहते हो वो वहा पे अपने हिसाब से लिखना हे
- उसके निचे Method का आप्शन दिया हुआ हे
- वहा आपको अलग अलग mode मिलेगे जहा आपको पैटर्न के अलग अलग आप्शन मिलेगे जहा से आप अपने हिसाब से एक एक करके देखले इसका क्या इफेक्ट हे
- बिटमैप के इस्तेमाल से आप क्लिप आर्ट भी बना सकते हो जो logo वगेरा को draw करने में या रेडियम में इस्तेमाल करने के लिए होता हे
Mode में Bitmap के बाद Grayscale आता हे
Grayscale
Grayscale…( No Key )
How To Use Gray-scale In Photoshop Hindi ?
Grayscale का इस्तेमाल कैसे करे ?
- अगर आप किसी फोटो का Black & White बनाना चाहते हो तो इस Option के इस्तेमाल से आप किसी भी फोटो को Black & White बना सकते हो
Mode में Gray-scale के बाद Duatone आता हे
Duotone
Duotone…( No Key )
How To Use Duotone In Photoshop Hindi ?
Duotone का इस्तेमाल कैसे करे ?
- ये ज्यादातर अलग अलग कलर को मिक्स करके 1 सिंगल color बनाता हे और वो भी फुल image में apply होता हे , ये ज्यादातर अपने मैगजीन में देखा होगा के ज्यादातर किसी 1 particular image को 1 सिंगल कलर में दिखाया जाता हे , ये काफी बार आपने टी शर्ट में भी देखा होगा या फिर न्यूज़ पेपर में , इसका इस्तेमाल काफी जगह होता हे , और इस आप्शन को ओन करने के लिए भी आपको पहले image को gray-scale करना पड़ेगा ,
Mode में Duotone के बाद Indexed Color आता हे
Indexed Color
Indexed Color…( No Key )
How To Use Indexed Color In Photoshop Hindi ?
Indexed Color का इस्तेमाल कैसे करे ?
- ये ज्यादातर Palette पे काम करता हे जो इमेज की साइज़ को छोटा किये बिना उसके pixel को कम करता हे और कलर को इंडेक्स करता हे यानि ये फोटो के 24bit के पिक्सल को 8bit पिक्सल में कन्वर्ट करता हे, इसमें 256 कलर का उपयोग होता हे , और उसी 256 कलर पेलेट का उपयोग होता हे ,
- पहले के कंप्यूटर स्क्रीन 256 कलर तक मरियादित थे यानि 8bit कलर , और आज के ज़माने में 24bit कलर का उपयोग होता हे , लेकिन बैंडविड्थ और भंडारण स्थान को बचाने के लिए 8-बिट अनुक्रमित छवियां अभी भी व्यापक रूप से उपयोग की जाती हैं
RGB Color
RGB Color…( No Key )
What is a RGB Color ?
ये RGB COLOR क्या हे ? जब आप अपने टीवी में या अपने मोबाइल में कोई इमेज देख रहे हो और आप उस मोबाइल या टीवी में आ रहे इमेज को एक दम नजदीक से देखोगे तो आपको वहा डॉट डॉट नजर आते हे जिससे हम पिक्सल कहते हे , ये सभी पिक्स्सल बनके हमारी इमेज को तैयार करते हे , जो हम टीवी या मोबाइल में देखते हे , और वो सभी पिक्स्सल में 3 कलर होते हे रेड ग्रीन और ब्लू ये जब 3 कलर मिलते हे तो ये कही सारे कलर को जनम देते हे यानि ये कलर सिर्फ और सिर्फ स्क्रीन पे देखने के लिए उपयोग होता हे , मतलब की आपको कोई इमेज अपने मोबाइल स्क्रीन पे या टीवी हो या कोई भी लेलो जिसका स्क्रीन हे , उसमे दिखाना चाहते हो तो आप अपना फोटो RGB Color का उपयोग करके अपना फोटो बनाईये
RGB का उपयोगे DIGITAL/ WEB वेब पेज के लिए होता हे
CMYK Color
CMYK Color…( No Key )
What is a CMYK Color ?
CMYK color प्रिंट के लिए उपयोग होता हे , जब आप कंप्यूटर को प्रिंट करने का आर्डर कुछ देते हे तब आपके प्रिंटर में 4 अलग अलग कलर की जो इंक होती हे , 1- Cyan, 2-Magenta, 3-Yellow, 4-Black . इसी लिए जब भी आप कोई चीज़ बनाते हो जैसे के ब्रोव्सर, बिज़नस कार्ड या फिर टीशर्ट डिजाईन या फिर कुछ भी जो आपको प्रिंट करना होता हे तब आपको फोटो एडिटिंग के लिए CMYK mode ही उपयोग में लेना हे ,
Page 21
Continue reading Page 22
→→→→→
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
2 Comments
ReplyDeleteGreat article informative
thank you sir
Delete