Lesson Photoshop Image Menu Hindi Notes in Menu Bar
Photoshop Adjustments in Hindi
फोटोशॉप मेनूबार सीखे हिंदी में
![]() |
Photoshop Adjustments in hindi |
Image Menu >> ( Adjustments.. < Brightness/Contrast... Levels... Curves... Exposure... )
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Image Menu >> ( Mode< Bitmap... Gray-scale... Duotonw... Insexed Color... ))
Preview Page 21
Learn Image Menu In Menu Bar
Image Menu में Adjustments के बारेमे सीखेगे
Adjustments में सबसे पहले Brightness/Contrast आता हे
Brightness/Contrast
Brightness/Contrast…( No Key )
How To Use Brightness/Contrast In Photoshop Hindi ?
Brightness/Contrast का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
![]() |
Brightness/Contrast... |
- Brightness का उपयोग ये हे की अगर आपकी इमेज डार्क हे मतलब अँधेरा जेसा हे तो उसको brightness करने से फोटो डार्क से लाइट में आएगी और फोटो हमे क्लीन दिखेगी ,
- और अगर आपका फोटो लाइट हे तो Brightness को कम करने से वो हिस्सा डार्क होने लगेगा जेसेकी हमने सूरज डूबने के टाइम पे या कम उजाले में फोटो खीचा हो तो इसका इस्तेमाल होता हे ,brightess को ज्यादा करना और अगर हमने कोई फोटो धुप में सूरज के सामने फोटो ली हे तो Brightness को कम करने से वाइट का हिस्सा कम हो जायेगा
- इसी तरह Contrast जो हे वो उल्टा काम करता हे जेसे की आपकी कोई इमेज कुछ हिस्सा जो कलर के साथ डार्कनेस और लाइट में हे मतलब काफी हिस्सा कलर के साथ वाइट दिख रहा हे तो उस इमेज को डार्कनेस की तरफ ला सकते हे ताकि फोटो को क्लियर देख सके ,या फिर काफी हिस्से में कलर के साथ डार्क दिख रहा हे तो वो हिस्सा लाइट में ला सकते हे
ये सब आप अपने फोटो के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हे जेसा आपको फोटो डार्क या लाइट हे
Adjustments में उसके बाद Levels आता हे
Levels
Levels…( Ctrl+L )
How To Use Levels In Photoshop Hindi ?
Levels का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
![]() |
Levels... |
- levels का इस्तेमाल इमेज के लाइट और डार्क हिस्से के साथ साथ कलर का भी संतुलन बना सकते हे , यानि लाइट हिस्से को डार्क बना सकते हे , डार्क हिस्से को लाइट बना सकते हे और नार्मल इमेज के कलर को ठीक कर सकते हे ,
- जेसे ही आप levels पे क्लिक करोगे तो 1 Box ओपन होगा
- वहा आपको Input Levels लिखा हुआ दिखेगा और आपको वहा कुछ पहाड़ जेसा दिखेगा , जिसे हम हिस्टोग्राम कहते हे जो ग्राफ की तरह दीखता हे , वो क्या ये ?
- वहा आपको 3 पॉइंट दिखेगे लेफ्ट साइड में डार्क बिच में ग्रे और राईट में लाइट
- जब आप की इमेज डार्क होती हे तो डार्क वाले हिस्से में पहाड़ जेसा दिखेगा और बाकि का हिस्सा वाइट दिखेगा ,
- और जब आपकी इमेज लाइट होगी तो डार्क वाला हिस्सा वाइट दिखेगा और लाइट वाले हिस्से में पहाड़ दिखेगा ,
- और अगर नार्मल इमेज होगी तो डार्क से लेके लाइट तक पहाड़ की तरह दिखेगा ..
- मतलब ये हे की अगर आपकी इमेज डार्क हे तो वो levels में दिखायेगा की कितना हिस्सा आपका डार्क हे , और अगर लाइट हे तो बताएगा की कितना हिस्सा आपका लाइट हे , उस हिसाब से आप brightness contrast का संतुलन बना सकते हो
- उसके निचे जो हे output levels हे वो brightness contrast के साथ कलर को भी adjust करता हे
- और सबसे ऊपर आपको Presets भी दिए हे जहा से आप auto brightness और contrast With Color को adjust करता हे
Adjustments में उसके बाद Curves आता हे
Curves
Curves…( Ctrl+M )
How To Use Curves In Photoshop Hindi ?
Curves का इस्तेमाल कैसे करे ?
- Curves भी levels की तरह ही काम करता हे बस इसका तरीका अलग हे , और ये काफी ज्यादा उपयोग में भी लेते हे काफी लोग ,
- इस्पे क्लिक करते ही 1 बॉक्स ओपन होगा जो कुछ इस तरह से दिखेगा वहा आपको बिच में एक लाईन दिखेगी उसको पकड़ के आप brightness और contrast और color सभी को adjust कर सकते हे
Adjustments में उसके बाद Exposure आता हे
Exposure
Exposure…( No Key )
How To Use Exposure In Photoshop Hindi ?
Exposure का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
![]() |
Exposure... |
Exposure भी इसी तरह काम करता हे brightness contrast और color को ठीक करने के लिए बस इसका तरीका अलग हे ,
- Exposure ज्यादा करने से brightness ज्यादा होती हे और कम करने से डार्कनेस ज्यादा होती हे ,
- Offset इसको कम करने से डार्क हिस्सा ज्यादा डार्क होगा और ज्यादा करने से वाइट हिस्सा कम होता चले जायेगा यानि वाइट में ब्लैक मिक्स होता हुआ जायेगा और ग्रे बन जायेगा
- Gamma Correction इसको कम करने से कलर कम होता चला जायेगा यानि कलर लाइट होते हुआ वाइट हो जायेगा और ज्यादा करने से कलर ज्यादा डार्क की तरह होने लगेगा,
Page 22
Continue reading Page 23
→→→→→
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 Comments