Lesson Photoshop Image Menu Hindi Notes in Menu Bar
Photoshop Adjustments in Hindi
फोटोशॉप मेनूबार सीखे हिंदी में
Image Menu >> ( Adjustments.. < Vibrance...Hue/Saturation...Color Balance...Black & White...Photo Filter...Channel Mixer...Color Lookup... )
दोस्तों हमने पिछले lesson में सीखा था
( Image Menu >> ( Adjustments < Brightness/Contrast.. Levels... Curves... Exposure... ))
Preview Page 22
Learn Image Menu In Menu Bar
Image Menu में Adjustments के बारेमे सीखेगे
Adjustments में सबसे पहले Vibrance आता हे
Vibrance
Vibrance…( No Key )
How To Use Vibrance In Photoshop Hindi ?
Vibrance का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
- Vibrance का इस्तेमाल किसीभी फोटो के म्यूट कलर की तीव्रता को बढाता हे यानि आपके फोटो का कलर अगर थोडा डल हे यानि कम हे और आप उस कलर को थोडा ज्यादा डार्क चाहते हो तो इसकी मदद से आप किसीभी फोटो के कलर को ज्यादा कर सकते हो
- Vibrance के ऊपर क्लिक करते ही vibrance का छोटा सा विंडो ओपन होगा वहा २ आप्शन होगे
1 Vibrance, और 2 Saturation
- Vibrance म्यूट कलर को थोडा सा कलर की तीव्रता को बढाता हे और Vibrance कम करने से कलर की चमक को गायब करके एकदम से म्यूट हो जाता हे
- Saturation बढ़ाने से म्यूट कलर जो होता हे उस कलर की तीव्रता को बढाता हे और Saturation कम करने से कलर की त्रीवता को कम करके फोटो को ब्लैक एंड वाइट बना देता हे
Adjustments में Vibrance के बाद Hue/Saturation आता हे
Hue/Saturation
Hue/Saturation…( Ctrl+U )
How To Use Hue/Saturation In Photoshop Hindi ?
Hue/Saturation का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
- Hue का इस्तेमाल सभी कलर को या फिर किसी एक कलर को बदलने के लिए इस्तेमाल होता हे , जैसे की आपकी ओरिजनल इमेज कलर को अलग अलग कलर से मिक्स करके दूसरा कलर बनता हे
- जैसे ही आप Hue/Saturation पे क्लिक करोगे तो आपके सामने एक छोटा सा विंडो बॉक्स ओपन होगा वहां सबसे पहले Preset लिखा हुआ दिखेगा वहा कुछ कलर के पहलेसे ही Preset बने हुए हे जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हे
- उसके निचे Master लिखा हुआ दिखेगा यानि आप अपनी पुरे फोटो का कलर मिक्स करके बदल सक्ते हे जैसे ही आप Master पे Click करोगे तभी आपको और सारे सिंगल कलर दिखने को मिलेगे यानि जो भी कलर आप बदलना चाहते हो तो आप उस कलर को वहा से सेलेक्ट करके बदल सकते हो
- Hue के बाद आता हे Saturation इसका इस्तेमाल म्यूट कलर की तीव्रता को बढाने के लिए और कम करने के लिए इसका इस्तेमाल होता ह
- उसके बाद आता हे Lightness , इसका इस्तेमाल फोटो की ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए और कम करने के लिए किया जाता हे
- उसके बाद सबसे निचे Hand का Symbol दिख रहा होगा, Hand पे क्लीक करने के बाद आप अपनी फोटो के सिंगल कलर को बदल सकते हे और Saturation को ज्यादा और कम कर सकते हे
- सबसे पहले आप Hand पे क्लिक करे उसके बाद जैसे ही आप एर्रो को इमेज पे ले जाओगे तो वहा कलर पीकर का एरो आजायेगा , आपको जो भी कलर बदलना हे उस कलर पे एर्रो लेजके क्लिक करे
- Hue को ज्यादा और कम करने के लिए अपने कीबोर्ड के Ctrl बटन को दबा के रखे साथ में माउस के लेफ्ट Key को दबा के रखे और माउस को लेफ्ट और राईट साइड में मूव करे ताकि आपको इमेज पे फर्क दीखता हुआ नज़र आएगा
- इसी तरह Saturation को ज्यादा कम करने के लिए सिर्फ अपने माउस के लेफ्ट Key को दबा के रखे और अपने माउस को लेफ्ट और राईट साइड में मूव करे
Adjustments में Hue/Saturation के बाद Color Balance आता हे
Color Balance
Color Balance…( Ctrl+B )
How To Use Color Balance In Photoshop Hindi ?
Color Balance का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
- color Balance का इस्तेमाल फोटो के कलर को ठीक करने के लिए फोटो के कलर में बदलाव लाने के लिए या फिर यु कहलो के फोटो में कुछ कलर की कमियों को दूर करने के लिए या फिर यु कहलो के फोटो में कोई सिंगल कलर ज्यादा हे तो उसको कम करने के लिए या फिर कम हे तो उसको ज्यादा करने के लिए अपने फोटो के कलर को बराबर करने के लिए color balance का उपयोग किया जाता हे
- जैसे की किसी फोटो में लाल कलर ज्यादा हे तो उस कलर का बैलेंस बनाने के लिए यानि अपने हिसाब से जितनी लाल कलर की जरुरत हे उतना कम कर सकते हे इसी तरह और भी कलर हे जिसे आप कम ज्यादा कर के अपने हिसाब से अपने फोटो में कलर बैलेंस कर सकते हे
Adjustments में Color Balance के बाद Black & White आता हे
Black & White
Black & White…( Alt+Shift+Ctrl+B )
How To Use Black & White In Photoshop Hindi ?
Black & White का इस्तेमाल कैसे करे ?
- इसका मतलब तो नाम के अन्दर ही हे ये तो आप पढ़ के ही समज गए होगे , किसी भी इमेज को Black & White कर सकते हे , और यही नहीं आप अपने Black & White फोटो को डार्क और लाइट कर सकते हे , इसका इस्तेमाल ज्यादा तर न्यूज़ पेपर में और Document को डार्क और लाइट करने के लिए ज्यादातर उपयोग किया जाता हे
Adjustments में Black & White के बाद Photo Filter आता हे
Photo Filter
Photo Filter…( No Key )
How To Use Photo Filter In Photoshop Hindi ?
Photo Filter का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
- यह एक ऐसा फ़िल्टर हे जिसके जरिये आप धुप वाले फोटो को यानि वार्म (Warm) फोटो को Filter देके Cool यानि बर्फीला नेचर या फिर बारिस के वक़्त बादलो वाला नेचर इफ़ेक्ट दिया जाता हे और कूल ( Cool ) फोटो को Warm में बदल सकते हो इसके आलावा आप अपने फोटो पे किसी भी कलर का इफ़ेक्ट डाल सकते हो इस फोटो फ़िल्टर के जरिये
- जैसे ही Photo Filter पे क्लिक करोगे तो एक छोटा सा विंडो ओपन होगा वहा सबसे पहले Filter लिखा हुआ दिखेगा वहा आपको already कुछ फ़िल्टर मिल जायेगा जिसके जरिये आप अपने फोटो पे warm और Cool कर सकते हो , filter के निचे Color लिखा हुआ दिखेगा वहा से आप किसीभी कलर का इफ़ेक्ट दे सकते हो
- उसके निचे Dencity लिखा हुआ दिखा हे, यानि आपने जो फ़िल्टर दिया हुआ हे उसको आप कितना ज्यादा और कम रखना चाहते हो ताकि वो सही दिखे
Adjustments में Photo Filter के बाद Channel Mixer आता हे
Channel Mixer
Channel Mixer…( No Key )
How To Use Channel Mixer In Photoshop Hindi ?
Channel Mixer का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
- जैसा इसका नाम हे वैसा ही इसका काम हे ये कलर चैनल को मिक्स करने का काम करता हे, यह फोटो के ख़राब कलर की मरम्मत और कलर फोटो की स्केल फोटो बनाने की सुविधा देता हे
Adjustments में Channel Mixer के बाद Color Lookup आता हे
Color Lookup
Color Lookup…( No Key )
How To Use Color Lookup In Photoshop Hindi ?
Color Lookup का इस्तेमाल कैसे करे ?
→→→→→
जो आपके फोटो का original color हे उसको एक तैयार विभिन्न कलर में रेडी करके आपको दिखता हे
जैसे ही आप color Lookup के ऊपर क्लिक करोगे वहा आपको 3DLUT File, Abstract, and Device Link
3DLUT का पूरा नाम हे 3D "Look Up Table"
वहा पे क्लिक करते ही आपको कुछ LUT दिखेगे जिन्हें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हे जैसे ही आप सेलेक्ट करोगे उसका प्रीव्यू आपको अपनी फोटो पे देखने को मिलेगा , इसी तरह आप और भी LUT इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते हो और अपने फोटो को बेहतर कलर लुक दे सकते हो
Page 23
Continue reading Page 24
→→→→→
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
0 टिप्पणियां